Lok Sabha Election 2019: गुजरात के एक मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद हो सकता है। मंत्री ने पौराणिक कथाओं का हवाला देते हुए राहुल गांधी को जहर पीने और उसके बाद जिंदा रहकर दिखाने की चुनौती दी है।
यह बोले गुजरात के मंत्री : मंत्री ने कहा, ‘‘अगर राहुल वाकई शिव के ‘अवतार’ हैं, जैसा कि उनके पार्टी कार्यकर्ता दावा करते हैं तो वे विष पीने के बाद जिंदा रह कर दिखाएं।’’
National Hindi News Today Live: दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एक जनसभा में बोले मंत्री : सूरत के बारदोली में एक जनसभा में गुजरात जनजातीय विकास मंत्री गणपत वासवा ने कहा कि राहुल गांधी ‘शिव के अवतार’ हैं, यह बात तभी सही मानी जाएगी, जब वे ‘500 ग्राम जहर के सेवन’ के बाद जीवित रह जाएं।
500 ग्राम जहर पीएं राहुल : वासवा ने कहा, ‘‘कांग्रेस के लोग दावा करते हैं कि राहुल गांधी भगवान शिव का अवतार हैं। अब भगवान शिव ने लोगों को बचाने के लिए विष पी लिया था। मैं चाहता हूं कि कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने नेता को 500 ग्राम जहर पीने के लिए दें।’’
तो हम मान लेंगे सच्चा अवतार : वासवा ने कहा, ‘‘अगर जहर पीने के बाद राहुल गांधी भगवान शिव जैसे जीवित रह जाएंगे तो हम सभी मान लेंगे कि वे शिव के सच्चे अवतार हैं।’’ भाजपा मंत्री के शिव वाले इस तंज से बौखलाई कांग्रेस ने इसे ‘अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया है। कांग्रेस ने कहा कि यह बयान बीजेपी के ‘वास्तविक चरित्र’ को दिखाता है, जो चुनाव में हार के डर से सामने आ रहा है।
कांग्रेस ने की निंदा : गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा, ‘‘हमारे नेता के बारे में ऐसी टिप्पणियां अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह बीजेपी व उसके नेताओं के वास्तविक चरित्र को दर्शाता है। वे कुंठा में ऐसे बयान दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें लोकसभा चुनाव में अपनी हार नजर आ रही है।’’