गोवा चुनाव के लिए पार्टी का विजन पेश करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी को ईमानदारी का सर्टिफिकेट खुद पीएम मोदी ने दिया है। इस दौरान उन्होंने अपने घर पर रेड से लेकर विधायकों पर हुए केस का भी जिक्र किया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा में पार्टी की ओर से वादों की झड़ी लगा दी। मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, रोजगार, बेरोजगारी भत्ता, मुफ्त स्वास्थ्य सेवा जैसी कई घोषणाएं उन्होंने गोवा में की है। इसी दौरान उन्होंने केंद्रिय एजेंसियों द्वारा आप नेताओं के यहां डाले गए छापे और केसों को लेकर सीधे-सीधे पीएम मोदी पर हल्ला बोल दिया।
गोवा में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा- “एक युवा ने पूछा कि ये तो सारी पार्टियां कहती हैं सब, चुनाव से पहले आप भी कह रहे हैं, दूसरी पार्टियां भी कहती है, हम आप पर कैसे विश्वास करें। बिलकुल सही पूछा कि हमारे ऊपर क्यों विश्वास करें, इस टाइम तो सारे कहेंगे कि हम अच्छा करेंगे। मैंने उनको कहा कि दिल्ली में हमने करके दिखाया है। हमारा डीएनए क्या है, ये आपको दिल्ली से पता चलता है”।
अपने संबोधन में आप के मुखिया ने आगे कहा- “दिल्ली में हमने ईमानदार सरकार चलाकर दिखाई है और वो ईमानदारी का सर्टिफिकेट खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिया है हमको कि सबसे ईमानदार पार्टी यही है देश की। मोदी जी ने हमारे ऊपर रेड कराई, मोदी जी ने मनीष सिसोदिया पर रेड कराई, सीबीआई की रेड कराई, पुलिस की रेड कराई, हमारे 21 एमएलए को गिरफ्तार किया। सारी रेड कराई उन्होंने, हमारी 400 फाइलें चेक करने के लिए मोदी जी ने एक कमीशन बैठाया, एक भी गलती नहीं मिली उनको”।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह साबित करता है कि आप सबसे ईमानदार पार्टी है। अगर हमें गोवा में सरकार बनाने का मौका मिलता है तो मैं आपसे वादा करता हूं कि यह एक ईमानदार सरकार होगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने जो वादे किए हैं वो पूरे होंगे।