उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक और मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब होने की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुलायम को लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया है। फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम मुलायम सिंह की जांच में जुटी हैं। जहां उनकी इलेक्ट्रो एन्सेफलोग्राम हो रही है। इसके जरिए दिमाग की क्रियाशीलता देखी जाती है। बताया जा रहा है कि इसके बाद मुलायम की एमआरआइ भी होगी। बताया जा रहा है कि गेस्ट्रो और न्यूरो के डॉक्टर्स उनकी जांच कर रहे हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि वो रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल आए थे। हाल ही में मुलायम ने 19 अप्रैल को मैनपुरी में सपा और बसपा की संयुक्त रैली में मायावती के साथ मंच साझा किया था।
क्या बोले डॉक्टर: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुलायम यादव को रूटीन चेकअप के लिए लखनऊ स्थित पीजीआई में भर्ती कराया गया है। यहां के सीएमएस प्रफेसर अमित अग्रवाल ने कहा कि मुलायम रूटीन चेकअप और सामान्य कमजोरी के चलते यहां आए। बताया जा रहा है कि राकेश कपूर, प्रफेसर अमित अग्रवाल, प्रफेसर सुशील गुप्ता और डॉ. अभय वर्मा की टीम ने मुलायम का चेकअप किया।
क्या थी दिक्क्त: डॉक्टरों की टीम ने जांच में पाया कि मुलायम की डायबिटीज बढ़ी हुई है। जांच के बाद कुछ ही घंटों में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। बता दें कि मुलायम सिंह उत्तर प्रदेश की मैनपुरी से सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन के प्रत्याशी हैं। मैनपुरी में 23 अप्रैल को मतदान संपन्न हुआ है।
