Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को हुए मतदान में पहली बार वोट करने वाले युवाओं ने जबर्दस्त उत्साह दिखाया और बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचे। विशेष रूप से लड़कियां जोश में दिखीं और वे बुजुर्गों की सहायता करती हुई भी नजर आर्इं। अधिकतर युवाओं ने बताया कि उन्होंने अपना पहला वोट शिक्षा और रोजगार के मुद्दे को ध्यान में रखकर दिया है। हालांकि इस दौरान कुछ युवाओं का यह भी कहना था कि वे देश को नुकसान पहुंचाने वाली सोच के खिलाफ हैं।
छतरपुर विधानसभा के फतेहपुर बेरी गांव की रहने वाली वर्षा तंवर ने बताया कि वे बारहवीं में पढ़ती हैं और पहली बार अपने मताधिकार के उपयोग को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने दिल्ली के विकास और विशेष रूप से शिक्षा के मुद्दे को ध्यान में रखकर मत किया है। वर्षा ने कहा कि अभी मैं पढ़ रही हूं और मेरे लिए यही सबसे महत्त्वपूर्ण मुद्दा है। असोला गांव के विशाल तंवर ने कहा कि मैंने अपना वोट देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए दिया है क्योंकि जब देश बचेगा तभी हम बच पाएंगे। विशाल बारहवीं में पढ़ते हैं और उनका कहना है कि हम उस सोच के खिलाफ हैं जो देश को बंधक बनाना चाहती है। चांदन हुला गांव के सलमान खान ने कहा कि मैंने अपना मत रोजगार और विकास के मुद्दे पर दिया है।
फरीदाबाद के एक कॉलेज से बीएससी कर रहे सलमान ने कहा कि दिल्ली में काफी विकास हो रहा है और यह आगे भी जारी रहना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश में सुख शांति रहनी चाहिए जो सबसे जरूरी है। महरौली की रहने वाली और डीयू की छात्रा आफरीन ने कहा पहली बार मतदान करने के लिए मैं बहुत ही ज्यादा रोमांचित हूं। उन्होंने कहा मैंने अपना वोट शिक्षा के मुद्दे पर दिया है।
आफरीन ने कहा कि वह चाहती हैं कि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में जो हिंसा हो रही है, वह रोकी जाए। किराड़ी विधानसभा के अमन विहार में रहने वालीं वर्तिका सिंह ने कहा कि उनके लिए महिला सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है और उन्होंने इसी मुद्दे को ध्यान में रखकर मतदान किया है। वर्तिका ने कहा कि इसके अलावा शिक्षा भी उनकी नजर में बड़ा मुद्दा है। वहीं, अमन विहार में रहने वाले रिजवान ने कहा कि जो दिल्ली की शिक्षा के लिए बेहतर काम करने वाले को मैंने अपना वोट दिया है।

