Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 India: आम चुनाव से जुड़े एग्जिट पोल्स आ गए हैं। इन पोल्स से तस्वीर साफ रहा है कि किस दल को कितनी सीटें मिल सकती हैं। सबसे पहले और तेज पोल्स से जुड़े अपडेट्स आप जनसत्ता डॉट कॉम पर पा रहे हैं। एबीपी न्यूज के आंकड़े के मुताबिक 542 सीट के एक्जिट पोल में एनडीए को 267 और कांग्रेस को 127 और अन्य को 148 सीट मिलती नजर आ रही है। जबिक इंडिया टुडे के मुताबिक 542 सीटों के जारी एग्जिट पोल में एनडीए को 339-365 सीट मिल रही है, वहीं यूपीए को 77-108 सीट जबकि अन्य को 69-95 सीटें मिल रही है। वहीं, Republic TV-C Voter ने बीजेपी को 287 यूपीए को 128 और अन्य को 127 सीटें दी हैं जबकि Republic – Jan Ki Baat ने एनडीए को 305 यूपीए को 124 व अन्य को113 वहीं Times Now-VMR ने एनीडीए को 306 यूपीए को 132 और अन्य को 104 को मिलने का अनुमान लगाया है।
आपको हमारी आधिकारिक वेबसाइट के साथ फेसबुक और टि्वटर पेज पर भी इनसे जुड़ी पल-पल की जानकारी मिलेगी। अंग्रेजी में ये अपडेट्स आपको इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम पर मिलेंगे। वहीं, पोल्स कराने वाले प्रमुख हिंदी और अंग्रेजी के चैनलों पर भी कवरेज उपलब्ध है। इसके अलावा उन चैनलों के यूट्यूब और वेबसाइट पर भी लाइव टीवी भी के ऑप्शन में जाकर पोल्स से जुड़ी हलचल देखी जा सकती है। आप इसी के साथ हॉटस्टार और जियो टीवी पर भी जुड़ी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
बता दें कि 17वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनावी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि नतीजे 23 मई को जारी किए जाएंगे। 2019 के सत्ता संग्राम में असल टक्कर बीजेपी के फायरब्रांड और पीएम नरेंद्र मोदी और विपक्षी दलों के बीच है। पीएम एक तरफ अपने कार्यकाल के आधार पर दूसरी बार सरकार बनाने का दावा कर चुके हैं। वहीं, दूसरी ओर विपक्ष उनके खिलाफ मोर्चाबंदी कर चुका है। मोदी, बीजेपी को चुनावी मैदान में राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस के अलावा अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा), मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा), एमके स्टालिन की द्रमुक मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके), एन.चंद्रबाबू नायडू की तेलगु देसम पार्टी (टीडीपी), ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) व शरद पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) आदि हैं।
कौन-कौन जारी कर रहे एग्जिट पोल्सः न्यूज 18-आईपीएसओएस, इंडिया टुडे-एक्सिस, टाइम्स नाऊ-सीएनएक्स, न्यूज एक्स-नेटा, रिपल्बिक-जन की बात, रिपब्लिक-सी वोटर, एबीपी-सीएसडीएस और टुडेज़ चाणक्य।
एक नजर में जानें एग्जिट पोल कोः चुनावी एग्जिट पोल एक किस्म का सर्वे होता है। यह मतदाता के वोट देकर निकलने के ऐन बाद उससे किया जाता है। जैसे ओपिनियन पोल में जनता से जाना जाता है कि उसने किसे वोट देने के बारे में सोचा है, ठीक वैसे ही एग्जिट पोल में लोगों से पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया। मोटा-मोटी इन पोल्स में अंदेशा मिलता है कि अगली सरकार किसकी हो सकती है। एग्जिट पोल्स कई संस्थान (निजी कंपनियां, मीडिया घरानों के लिए अन्य संस्थान आदि) मिलकर कराते हैं और ऐसा जरूरी नहीं कि हर बार ये सही ही हों, क्योंकि में पूर्व में कई ये पोल्स गलत साबित हो चुके हैं।
Exit Poll Results 2019 : कहां और कैसे देखें एग्जिट पोल्स? जानिए पूरी डिटेल्स
Loksabha Election Exit Poll Results 2019 Updates: इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल सर्वे
Highlights
इंडिया टुडे के एक्जिट पोल के मुताबिक 479 सीटों के जारी एक्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 304-344 सीट मिल रही है, वहीं यूपीए को 72-105 सीट जबकि अन्य को49-72 सीटें मिल रही है।
एबीपी न्यूज के आंकड़े के मुताबिक 542 सीट के एक्जिट पोल में एनडीए को 267 और कांग्रेस को 127 और अन्य को 148 सीट मिलती नजर आ रही है।
बंगाल में बीजेपी को 16 सीट मिल रही है बीजेपी को ,ममता की पार्टी टीएमसी को 24 सीट और कांग्रेस को दो सीटें मिल रही हैं। जबकि लेफ्ट का खाता खुलता नजर नहीं आ रहा है।
एबीपी न्यूज के सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है । 80 सीट में सिर्फ भाजपा को 22 सीट मिल रही है।कांग्रेस को दो सीट और महागठबंधन को 56 सीट मिल रही है। 2014 में बीजेपी को 71 सीट मिली थी और एनडीए को 73 सीट मिली थी।
एबीपी न्यूज के सर्वे रे मुताबिक अवध क्षेत्र में महागठबंधन को 14 सीटें भाजपा को सात सीटें काग्रेंस को दो सीट मिल रही है। 23 सीटों के क्षेत्र में भाजपा को यहां भी नुकसान होता नजर आ रहा है।
शाम 6 बजे तक 60.21 प्रतिशत मतदान हुआ है। बिहार -49.92%, हिमाचल प्रदेश- 66.18%, मध्य प्रदेश -69.38%, पंजाब -58.81%, उत्तर प्रदेश -54.37%, पश्चिम बंगाल- 73.3%, झारखंड -70.5% और चंडीगढ़ में 63.57 प्रतिशत मतदान हुआ है। पार्टियों की किस्मत वीवीपैट मशीनों में बंद हो गई है। 23 मई को सभी के भाग्य का फैसला होना है।
पांच बजे तक आखिरी चरण में 53.03% मतदान हुआ है। बिहार में 46.75%, हिमाचल प्रदेश में 57.43%, मध्य प्रदेश में 59.75%, पंजाब में 50.49%, उत्तर प्रदेश में 47.21%, पश्चिम बंगाल में 64.87%, झारखंड में 66.64%, चंडीगढ़ में 51.18% मतदान हुए हैं।
सातवें चरण के चुनाव में तीन बजे तक 51.95 प्रतिशत वोटिंग हुई है।इस कड़ी में बिहार में 46.66% प्रतिशत हिमाचल प्रदेश में 49.43 % , मध्य प्रदेश में 57.27% , पंजाब में 48.18%, उत्तर प्रदेश में 46.07% पश्चिम बंगाल में 63.58 %, झारखंड में 64.81%, और चंडीगढ़ में 50.24% मतदान हुआ है।