Loksabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के लिए सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग रविवार (19 मई 2019) को संपन्न हो गई। इसके साथ ही अब 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। अंतिम चरण के मतदान बाद तमाम न्यूज चैनल ने अपने-अपने एग्जिट पोल को प्रदर्शित किया। ज्यादात्तर एग्जिट पोल में बीजेपी को को पूर्ण बहुमत तो कांग्रेस की एकबार फिर से हारा हुआ बताया गया। एक पोल में तो एनडीए को 350 सीटें मिलने का अनुमान लगया गया है। बीजेपी को मिल रही भारी जीत के कयासों पर ट्विटर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई यूजर्स ने इसे पूरी तरह से नकार दिया तो कई ने एग्जिट पोल के आंकड़ों को सही माना है।
एक यूजर ने ट्वीट किया ‘राहुल जी, बुरी तरह से चुनाव हार जाने के बाद आप क्या करेंगे? आरजी: मैं मोदी जी के दिल में इतना प्यार डालूंगा…इनता प्यार डालूंगा…कि वो मुझे पीएम बना देंगे।
“Rahul ji, buri tarah se election haar jaane baad aap kya karenge?”
RG: Mai Modi ji ke dil mein itna pyar dalunga.. itna pyar dalunga.. itna pyar dalunga.. ki wo mujhe PM bana denge!”
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) May 19, 2019
एक अन्य यूजर ने सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की फोटो के साथ ट्वीट किया ‘मैडम जी, एग्जिट पोल के नतीजे देखने के बाद हार की जिम्मेदाीर लेने के लिए इनको अलमारी से निकाल लिया है।’
“Madam ji, exit polls ke nateeje dekhne ke baad haar ki jimmewari lene ke liye inko almaari se nikaal liya hai.” #ExitPoll2019 pic.twitter.com/5hbI5paUCH
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) May 19, 2019
एग्जिट पोल में आम आमदी पार्टी (आप) की बुरी हार की आशंका जताई गई है। इस पर एक यूजर ने आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो शेयर कर ट्वीट किया ‘चलिए धरने पर वापस बैठने के दिन वापस आ गए हैं।’
Chal dharne par baithne ke din waapis AA gaye pic.twitter.com/YXQBCDeeZi
— Lady Saga (@AuntyNational) May 19, 2019
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान केजरीवाल ने कहा है कि जैसी इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी ठीक उसी तरह उनके बॉडीगार्ड भी उनकी हत्या कर सकते हैं। इस पर एग्जिट पोल के संबंध में एक यूजर ने कहा ‘कल केजरीवाल शेविंग करने के लिए ब्लेड लेके बाथरूम में घुसा तो उनका PSO दरवाजा तोड़कर बाहर उनको लेकर आया कि कहीं नस काट के इल्जाम मुझ पर ना लगा दे।’
कल केजरीवाल शेविंग करने के लिए ब्लेड लेके बाथरूम में घुसा तो उसका PSO दरवाज़ा तोड़के बाहर लाया उसको कि कहीं नस काट के इल्ज़ाम मुझ पर ना लगा दे।
— SubbuS (@Subbu_06) May 19, 2019
वहीं मिथुम एचएमपी नाम के यूजर ने ट्वीट कर पूछा ‘एग्जिट पोल भी हैक हो सकता है क्या? इसी के साथ एक अन्य यूजर ने महात्मा गांधी की तस्वीर शेयर कर कहा ‘राहुल तुम संघर्ष करो हम मोदी के साथ हैं।’
Exit Poll bhi hack ho sakta hai kya ?
— Maithun HMP (@Being_Humor) May 19, 2019
एक यूजर ने एक फोटो के जरिए महागठबंधन पर तंज कसा और कहा ‘महामिलावटीबंधन पीएम मोदी का ध्यान भंग करने की कोशिश कर रहा है।’
MahaMilvatBandhan trying to disturb @narendramodi Ji pic.twitter.com/3g6U3brB9z
— Chowkidar Srikanth
वहीं कुछ यूजर्स ने इन एग्जिट पोल का मजाक भी उड़ाया है। सुगम शर्मा नाम के यूजर ने कहा ‘चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए को इतनी सीटें दे दी हैं कि उससे पीएम की कुर्सी के अलावा सेंटर टेबल, डाइनिंग टेबल, बुक शेल्फ, टीवी कैबिनेट और मंझले साइज के 2 स्टूल भी बन सकते हैं…!!!

एक अन्य यूजर ने कहा ‘ये जो एग्जिट पोल आ रहे हैं। वो बिल्कुल अखबार में आई राशिफल के समान है जो। कुंवारों को भी संतान प्राप्ति करा देते हैं।’

बहरहाल यह तो अभी एग्जिट पोल के नतीजे हैं जो कई बार सही तो कई बार गलत साबित हुए हैं। अब सिर्फ 23 मई तक इंतजार करना होगा। इस दिन साफ हो जाएगा जनता ने किसे चुना है और किसे नकारा है।

