जम्मू-कश्मीर में चुनाव और सीट बंटवारे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने साफ किया है कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने एनडीए गठबंधन में शामिल होने के भी संकेत दिए हैं। मीडिया से बात करते हुए फारूक ने साफ कर दिया है कि वो किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे। उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ेगी।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि राज्य में किसी भी पार्टी के साथ वो गठबंधन नहीं करेंगे। यह पूछने पर कि क्या वह एनडीए में शामिल हो सकते हैं तो उन्होंने कहा कि हमारे खिड़की, दरवाजे खुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें बात करने के लिए बुलाएंगे तो जरूर जाएंगे। एनडीए में शामिल होने के सवाल पर फारूक ने कहा कि इस संभावना को नकार नहीं सकते हैं।

NC अकेले चुनाव लड़ेगी

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “मुझे लगता है कि दोनों राज्यों में चुनाव संसदीय चुनावों के साथ होंगे। जहां तक ​​सीट बंटवारे का सवाल है, एनसी अकेले चुनाव लड़ेगी और इसमें कोई संदेह नहीं है।” अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे देश बनाने के लिए जो करना पड़ेगा, वो करूंगा। वहीं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मुलाकात के सवाल पर कहा कि जब वो बुलाएंगे तो कौन बात नहीं करना चाहेगा।

पिता से अलग है बेटे का बयान

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘हम इंडिया गठबंधन के सदस्य बने रहेंगे। पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने आज जो बात की वह इस बात का प्रतिबिंब है कि पार्टी का कैडर क्या महसूस करता है। नेशनल कॉन्फ्रेंस इस बात को लेकर स्पष्ट है कि हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ना पसंद करेंगे लेकिन कभी-कभी बड़े उद्देश्य के लिए छोटी-छोटी कुर्बानियां देनी पड़ती हैं।’

PM मोदी की जम्मू-कश्मीर यात्रा का किया स्वागत

नेशनल कांफ्रेंस INDIA गठबंधन का हिस्सा रही है। गठबंधन के सहयोगी आप और तृणमूल कांग्रेस ने भी कहा है कि वो पंजाब और पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेंगी। फारूक अब्दुल्ला ने अगले हफ्ते होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू-कश्मीर यात्रा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं, यह अच्छी बात है। वह कुछ परियोजनाओं की घोषणा करने वाले हैं।

जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में घोटाले के संबंध में ईडी द्वारा तलब किए जाने को लेकर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ मैं उनके सामने पेश होऊंगा, मैं ईडी या किसी और से डरता नहीं हूं । वो जो चाहें करें अगर वे सोचते हैं कि वे फारूक अब्दुल्ला को जेल में डाल कर नेशनल कांफ्रेंस को खत्म कर देंगे तो ऐसा नहीं होगा क्योंकि नेशनल कांफ्रेंस एक आंदोलन है।’’