Elections 2023 Updates: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखें नजदीक आ रही हैं। इसी महीने की अलग-अलग तारीखों में मिजोरम, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में चुनाव होने हैं, नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे। मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा, जबकि छत्तीसगढ़ में मतदान दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को होगा। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। राजस्थान में 25 और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी। इसी बीच मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ही पार्टियों को पार्टी नेताओं की बगावत झेलनी पड़ रही है। कांग्रेस के बागी नेताओं के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद शुक्रवार को कांग्रेस ने इन नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने पार्टी छोड़ कर चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले 39 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इस बीच, छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान से ठीक चार दिन पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का आरोप है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया, जिससे चुनावी लड़ाई एक कड़वी लड़ाई में बदल जाने की उम्मीद है। कांग्रेस और भाजपा पर विपक्ष ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

Live Updates

Elections 2023 : कांग्रेस ने एमपी में इस बार कई विधायकों और दावेदार नेताओं के टिकट काटे हैं

14:18 (IST) 4 Nov 2023
Elections 2023 Live Updates: बीजेपी आदिवासियों दिखाना चाहती उनकी जगह कहां होनी चाहिए- राहुल गांधी

Elections 2023 Live Updates: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "ये(भाजपा नेता) आदिवासी युवा पर पेशाब करते हैं, फिर उस वीडियो को वायरल करते हैं। ये आदिवासियों को दिखाना चाहते हैं कि उनकी जगह कहां होनी चाहिए। इसलिए इन लोगों ने आपके लिए वनवासी शब्द निकाला है। ये सोचते हैं कि जंगल में जो जानवर रहते हैं वैसी आपकी जगह होनी चाहिए। जैसे इनके नेता जानवरों से वर्ताव करते हैं... इनके दिमाग में आप लोग जंगल के हो। आदिवासी शब्द एक क्रांतिकारी शब्द है। आदिवासी शब्द के अंदर इसकी गहराई में आपकी सच्चाई छिपी है। आदिवासी का मतलब जो इस देश के पहले मालिक हैं। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा इस(आदिवासी) शब्द का इस्तेमाल नहीं करती क्योंकि उन्हें पता है कि अगर उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल किया तो उन्हें आपका जंगल, जल और जमीन आपको वापस लौटानी पड़ेगी।"

14:16 (IST) 4 Nov 2023
Elections 2023 Live Updates: मुफ्त राशन योजना को सरकार अगले पांच साल के लिए आगे बढ़ाएगी- पीएम मोदी

Elections 2023 Live Updates: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैंने निश्चय कर लिया है कि देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना को भाजपा सरकार अब अगले 5 साल के लिए और बढ़ाएगी। आपका ये प्यार और आशीर्वाद मुझे हमेशा पवित्र निर्णय करने की ताकत देता है।"

11:58 (IST) 4 Nov 2023
Elections 2023 Live Updates: जब सारे हथकंडे फेल हो जाते तब बीजेपी ऐसा करती- कुमारी शैलजा

Elections 2023 Live Updates: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महादेव ऐप प्रमोटर्स द्वारा 508 करोड़ रुपये का भुगतान करने के ED के दावे पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, "जब सारे हथकंडे फेल हो जाते हैं तो ये(भाजपा) इस तरह की बातों पर आ जाती है। हमें पहले से ही लग रहा था कि ये केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे, जो की हो रहा है, लेकिन हमें अपने काम पर विश्वास है। भूपेश बघेल और पूरे मंत्रिमंडल ने काम किया है... छत्तीसगढ़िया लोग हमपर, कांग्रेस सरकार और हमारे नेताओं पर पूरा भरोसा रखते हैं। ये भरोसे की सरकार है।"

11:50 (IST) 4 Nov 2023
Elections 2023 Live Updates: एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा- जयराम रमेश

Elections 2023 Live Updates: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा, "ये दुरुपयोग(एजेंसियों का) हो रहा है। ये प्रतिशोध की राजनीति है। ये इसलिए अपनाया जा रहा है क्योंकि भाजपा की हार बिल्कुल निश्चित है। दोनों राज्यों में भरोसा बरकरार है, फिर से कांग्रेस सरकार है।"

11:49 (IST) 4 Nov 2023
Elections 2023 Live Updates: यह बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है- रामदास अठावले

Elections 2023 Live Updates: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महादेव ऐप प्रमोटर्स द्वारा 508 करोड़ रुपये का भुगतान करने के ED के दावे पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "ये बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है... कांग्रेस की आदत है भ्रष्टाचार करना और सत्ता में आना... भूपेश बघेल का खेल बंद हो जाएगा और उन्हें जेल जाना पड़ेगा..."

11:47 (IST) 4 Nov 2023
Elections 2023 Live Updates: सत्ता में रहकर 'सत्ता का खेल' खेला गया- स्मृति ईरानी

Elections 2023 Live Updates: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया सत्ता में रहकर, सत्ता का खेल छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेतृत्व का एक बहुत बड़ा चेहरा बन चुका है। कल भूपेश बघेल जी के खिलाफ कुछ चौंका देने वाले तथ्य देश के सामने प्रस्तुत हुए हैं। असीम दास नामक एक व्यक्ति से 5.30 करोड़ रुपए से ज्यादा बरामद हुए हैं। मैं आज कुछ प्रश्न पूछना चाहती हूं -क्या ये सत्य है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं को शुभम सोनी के माध्यम से असीम दास पैसा पहुंचाते थे? क्या ये सत्य है कि शुभम सोनी के एक वॉइस मैसेज के माध्यम से असीम दास को ये आदेश दिया गया कि वो रायपुर जाएं और भूपेश बघेल को चुनाव के खर्चे के लिए पैसा दें?

11:26 (IST) 4 Nov 2023
Elections 2023 Live Updates: जनता गवाह है कि हमारी सरकार से ज्योतिरादित्य सिंधिया को कितना फायदा हुआ: कमलनाथ

Elections 2023 Live Updates: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस की आलोचना के जवाब में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा, "ज्योतिरादित्य (सिंधिया) जो चाहें कह सकते हैं, जनता गवाह है कि उन्हें हमारी सरकार से कैसे फायदा हुआ (जब वह कांग्रेस के साथ थे)। लोग यह जानते हैं। इसलिए, मुझे इस पर प्रतिक्रिया देने की आवश्यकता नहीं है..."

11:25 (IST) 4 Nov 2023
Elections 2023 Live Updates: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए पहले दिन 100 नामांकन दाखिल

Elections 2023 Live Updates: समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 3 नवंबर को नामांकन के पहले दिन कुल 100 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने वालों में तेलंगाना पीसीसी अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी (कोडंगल) और तुम्मला नागेश्वर राव (खम्मम) शामिल थे। भारत निर्वाचन आयोग ने 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की, जिसे तेलंगाना गजट में प्रकाशित किया गया। अधिसूचना के अनुसार, चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और उन्हें 10 नवंबर तक कार्य दिवसों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्वीकार किया जाएगा।

11:24 (IST) 4 Nov 2023
Elections 2023 Live Updates: पार्टी पर पूरा नियंत्रण शिवराज सिंह चौहान के पास- कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूर्व भाजपा विधायक कमलेश सुमन

Elections 2023 Live Updates: कांग्रेस में शामिल होने के बाद, पूर्व भाजपा विधायक कमलेश सुमन ने कहा कि भाजपा अब ठीक से काम नहीं कर रही है और (मध्य प्रदेश में) पार्टी पर पूरा नियंत्रण शिवराज सिंह चौहान के पास है।

11:23 (IST) 4 Nov 2023
Elections 2023 Live Updates: मध्य प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की कोई बात नहीं- प्रह्लाद पटेल

Elections 2023 Live Updates: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा, 'जब हम कहते हैं कि शिवराज सबसे लोकप्रिय मंत्री हैं... तो क्या कांग्रेस को आपत्ति होती है? 'नेतृत्व परिवर्तन की कोई बात नहीं'।

Elections 2023 : द इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू पटेल ने पार्टी की रणनीति, अयोध्या राम मंदिर के दरवाजे खोलने में राजीव गांधी की भूमिका पर कमल नाथ के बयान और विपक्ष की जाति जनगणना की मांग के बारे में बात की।