Lok Sabha Elections 2019: समाजवार्टी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज से मौजूदा सांसद डिंपल यादव के पास कुल 37.78 करोड़ रुपये की संपत्ति है। बीते शनिवार (6 अप्रैल) को कन्नौज से नामांकन दाखिल करते समय चुनाव आयोग के समक्ष डिंपल ने यही ब्‍यौरा दिया है। हलफनामे के अनुसार, पिछले पांच साल में डिंपल यादव की आय में बढ़ोतरी हुई है। 2013-14 में उनकी सालाना आय 28,31,838 रुपये थी, जो 2017-18 में बढ़कर 61,45,073 रुपये हो गई। डिंपल यादव के पास कुल 3,68,16,108 रुपये की चल संपत्ति है। डिंपल ने अपनी चल संपत्ति 11.58 करोड़ रुपये दिखाई है, जो कि 2014 में 6.33 करोड़ रुपये थी। सपा अध्‍यक्ष की पत्‍नी के पास 26.20 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां हैं। डिंपल के पास 4,03,747 रुपये नकद हैं, लेकिन कार नहीं है।

डिंपल के पास दो किलो 774.67 ग्राम के सोने के आभूषण हैं। 203 ग्राम मोती व 127.75 कैरेट के हीरे हैं। उनके पास 17 हजार 85 रुपये का फर्नीचर है। एक लाख पचीस हजार रुपये का कंप्यूटर और 5 लाख 34 हजार 458 रुपये की व्यायाम मशीन है। डिंपल यादव ने 2017-18 में 61 लाख 45 हजार 73 रुपये का आयकर जमा किया है। डिंपल का बैंक बैलेंस 8.05 करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 2013-14 में अखिलेश की आय एक करोड़ 25 लाख 11 हजार 142 रुपये थी, जो घटकर वित्त वर्ष 2017-18 में केवल 84 लाख 83 हजार 063 रुपये रह गई।

डिंपल की तुलना में अखिलेश की पांच साल की आय में कमी देखने को मिली। वित्त वर्ष 2013-14 में अखिलेश की आय 1,25,11,142 रुपये थी, जो घटकर वित्त वर्ष 2017-18 में केवल 84 लाख 83 हजार 063 रुपये रह गई। 41 वर्षीय डिंपल ने लखनऊ विश्वविद्यालय से बीकॉम से की डिग्री हासिल की है।

डिंपल ने नामांकन पत्र के दो सेट दाखिल किए थे। डिंपल के नामांकन के समय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सपा उपाध्यक्ष किरणमय नंदा व महासचिव रामगोपाल यादव, बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, जया बच्चन भी मौजूद थीं। नामांकन से पहले डिंपल और अखिलेश ने रथ पर सवार होकर रोड शो किया।

अखिलेश यादव ने कहा था कि इस बार देश में परिवर्तन की लहर है और केंद्र में गठबंधन की सरकार बनेगी जिसमें सपा, बसपा, रालोद की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। डिंपल यादव ने कहा कि सपा-बसपा के बीच गठबंधन हो जाने के बाद जीत का अंतर बहुत बड़ा होगा।

(एजंसी इनपुट्स के साथ)