Election Results 2022: पंजाब जीत के बाद आम आदमी पार्टी इस साल होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव और गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों में जुट गई है। उधर पांच राज्यों में चुनावी हार के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक रविवार को बुलाई गई है। इसके साथ ही यूपी में हार के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है।
पांच राज्यों के चुनाव परिणाम पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हिंदुत्व और ध्रुवीकरण के नाम पर चतुराई से चुनाव जीत गई। पूरे देश में हालत गंभीर हैं और यूपी में कोरोना का प्रबंधन कैसे हुआ…ये सबको मालूम है।
पांच में से चार चुनावी सूबों में बीजेपी की जीत के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरे का दूसरा दिन है। इस बीच, पंजाब में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए भावी सीएम और आप नेता भगवंत मान राज्यपाल से मिलने पहुंचे। इस बीच, सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी ने बताया कि यूपी के कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ कल दिल्ली आएंगे। वह पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा के बुलावे पर आ रहे हैं, जबकि होली के बाद यूपी में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।
वैसे, यूपी और पंजाब समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद भाजपा-विरोधी गठबंधन के लिए क्षेत्रीय दलों से संपर्क साधते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस को साथ रखने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि अब उसमें वह बात नहीं रही।
बनर्जी के तीखे बयान पर तत्काल पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनका (तृणमूल सुप्रीमो का) रूख समान है, एक (मोदी) ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ चाहते हैं और दूसरी (ममता) ‘कांग्रेस के बगैर विपक्ष के गठबंधन’ की बात करती हैं। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भाजपा का मुकाबला करने को इच्छुक सभी राजनीतिक दलों को साथ मिलकर काम करना चाहिए। कांग्रेस पर निर्भर रहने का कोई मतलब नहीं है।’’
UP-Uttarakhand Elections Results LIVE: यहां पाएं पल-पल के ताजा अपडेट्स
उन्होंने संकेत दिया कि कांग्रेस ‘‘पहले जीतने में सफल होती थी क्योंकि उसके पास संगठन था।’’ हालांकि बनर्जी ने कहा, ‘‘लेकिन अब, अब वह हर जगह हार रही है। ऐसा नहीं लगता है कि अब उन्हें (जीतने में) कोई दिलचस्पी है। उनकी विश्वसनीयता खत्म हो गई है और अब उनपर निर्भर रहने का कोई मतलब नहीं है।’’ बनर्जी ने यह भी कहा कि कई मजबूत क्षेत्रीय पार्टियां हैं और वह एकजुट होकर ज्यादा प्रभावी होंगी।
Election Results 2022 Live: यहां पाएं पल पल के ताजा अपडेट्स
उत्तर प्रदेश में हार के बाद कांग्रेस नेताओं के बीच कलह सामने आ गई है। मीडिया कोऑर्डिनेटर और पूर्व प्रवक्ता जीशान हैदर ने प्रियंका गांधी के करीबी लोगों पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व के फैसलों पर भी सवाल उठाए थे।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीजेपी की जीत के बाद कहा है कि कांग्रेस मुक्त भारत तेजी से चल रहा है। 403 सीट वाले राज्य में कांग्रेस 3 सीट भी नहीं जीत पाती। बंगाल में खाता नहीं खोल पाती। कई राज्यों में सालों से हारती चली जाती है। कांग्रेस भारतीय राजनीति के मानचित्र पर है की नहीं है यह एक बड़ा प्रश्न खड़ा हो गया।
दूरबीन से ईवीएम पर नजर रखने वाले सपा नेता योगेश वर्मा ने कहा कि वो विभीषणों के वजह से चुनाव हारे हैं। उन्होंने कहा- “मैंने चुनाव के तुरंत बाद पूरे एक महीने तक ईवीएम और स्ट्रांग रूम की चौकसी की। यह चुनाव हम जीतकर हारे हैं। जिन लोगों को पार्टी की तरफ़ से टिकट नहीं मिला है, वो हार का कारण हैं। जयचंद, जिन लोगों को टिकट नहीं मिला उन लोगों ने अंदर विरोध कर दिक़्क़त पैदा की”।
जदयू के चीफ और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में मणिपुर से जेडीयू के चुने गए 6 नए विधायकों के साथ मुलाकात की है। इस जीत के साथ बिहार के बाद मणिपुर में जदयू के सबसे विधायक हैं।
पोल रिफॉर्म्स एडवोकेसी ग्रुप एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के अनुसार, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव जीतने वाले 70 उम्मीदवारों में से 27 प्रतिशत ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। एडीआर ने कहा कि उत्तराखंड इलेक्शन वॉच के साथ, उसने सभी 70 विजयी उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है।
कांग्रेस के जी-23 सदस्यों की शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के आवास पर बैठक हुई। बैठक के लिए मनीष तिवारी और कपिल सिब्बल समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पहुंचे हैं। यह मीटिंग पांच राज्यों में कांग्रेस की हार के एक दिन बाद हो रहा है।
सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार को कहा कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष के रूप में, वह पंजाब विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हैं और चुनाव परिणामों का विश्लेषण करने के लिए शिअद की कोर कमेटी की बैठक 14 मार्च को होगी।
बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने बीजेपी की जीत पर कहा कि 2014 में जो क्रम शुरु हुआ था कि केवल सुशासन पर और जनता के हित के लिए जो काम करेगा उसी को वोट मिलेगा। तब से हर चुनाव में निष्पक्ष रूप से सभी जातियों का भेद मिटा कर बीजेपी लगातार जीत रही है। उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में जातिवादी राजनीति नहीं बची है।
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा के नवनिर्वाचित आप विधायकों से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद CM अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- “उन्हें जीत की बधाई। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और मुझे यकीन है कि वे गोवा के लोगों की सभी उम्मीदों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।”
मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी और नागा पीपुल्स फ्रंट के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी मणिपुर में एनपीएफ के साथ अपने गठबंधन पर फिर से विचार कर सकती है। 2022 के चुनावों में, भाजपा ने मणिपुर की 60 में से 32 सीटें जीतीं और सरकार बनाने के लिए उसे किसी सहयोगी की आवश्यकता नहीं होगी। एनपीएफ के कार्यकारी अध्यक्ष हुस्का येप्थोमी ने चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी की थी।
भगवंत मान को पंजाब में आप विधायक दल का नेता चुना गया है। वो 16 मार्च को शपथ लेंगे।
गोवा के मडगांव से चुनाव लड़ने वाले टीएमसी नेता महेश एस अमोनकर ने पार्टी से इस्तीफ दे दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें नेतृत्व की तरफ से उचित समर्थन नहीं मिला।
गोवा के मडगांव से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले टीएमसी नेता महेश एस अमोनकर ने टीएमसी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने नेतृत्व पर साथ नहीं देने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी और कपिल सिब्बल पार्टी नेता गुलाम नबी आजाद के आवास पर पहुंचे हैं। ये तीनों कांग्रेस के उस बागी ग्रुप से हैं जिन्हें जी- 23 कहा जाता है।
समाजवादी पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा है कि अखिलेश यादव और सपा ने यूपी में जनादेश स्वीकार कर लिया है। सपा ने कहा कि हम यूपी के लोगों को सीट टैली में 2.5 गुना वृद्धि और वोट शेयर में 1.5 गुना उछाल के लिए धन्यवाद देते हैं। बयान में कहा गया है- “नतीजों से पता चला है कि बीजेपी की सीटों की गिनती कम हो सकती है और यह गिरावट जारी रहेगी”
असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने दावा किया है कि कांग्रेस 2026 तक खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोई बड़ी राजनीतिक पार्टी नहीं रहेगी। वह किसी ज़िले की पार्टी बनकर रह जाएगी। परिवारवादी और जातिवादी पार्टियों को लोगों ने नकारा हैं। अगले 4-5 साल के अंदर भारत में जातिवादी, और परिवारवादी पार्टियां विलुप्त हो जाएंगी और विकास की राजनीति शुरू होगी।
असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व के ऊपर देश के लोगों की जो आस्था हैं, इन चुनाव के नतीज़ों से फिर वह सामने आया है। आने वाले चुनाव में भी भाजपा का 'विजय रथ' आगे बढ़ता रहेगा। कांग्रेस एक क्षेत्रीय पार्टी तक सीमित रह गई है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस्तीफा सौंपने से पहले सीएम, कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए। अब योगी आदित्यनाथ दोबारा से यूपी जीत के बाद सीएम पद की शपथ लेंगे।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को अपना छोटा भाई बताया है। उन्होंने कहा- “मेरा छोटा भाई भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा। आज वे शपथ ग्रहण का न्यौता देने मेरे घर आए। मुझे पूरा भरोसा है कि भगवंत एक मुख्यमंत्री के तौर पर पंजाब के लोगों की हर उम्मीद को पूरा करेंगे”।
भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड में उस मिथक को तोड़ा है, जिसमें लोग कहते थे कि एक बार भाजपा आएगी और एक बार कांग्रेस आएगी। उन्होंने कहा- “किसी को इतनी अपेक्षाएं नहीं थीं कि इतना जनसमर्थन हमें मिलेगा। 47 सीटें कम नहीं होती है”।
बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने पलटवार करते हुए कहा है कि ममता बनर्जी को 2029 के बारे में सोचना चाहिए। 2024 के चुनाव के नतीजें साफ हो गए हैं, फिर एक बार मोदी सरकार आएगी।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक बार फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि सभी राजनीतिक दलों को जो भाजपा से लड़ना चाहते हैं, उन्हें एक साथ चलना चाहिए। कांग्रेस अपनी विश्वसनीयता खो रही है, कांग्रेस पर निर्भर नहीं रह सकते हैं। वहीं बीजेपी की जीत पर उन्होंने कहा कि ईवीएम की लूट हुई है। उसकी जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव को निराश होने के लिए नहीं कहा है।
मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के पंजाब सीएम उम्मीदवार भगवंत 16 मार्च को शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित किया है। वहीं मान दिल्ली के सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ 13 मार्च को अमृतसर में रोड शो भी निकालेंगे।
पंजाब में जीत के बाद आम आदमी पार्टी की लहर को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आप पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि चार राज्यों में बुरी तरह से हारने वाली आप कह रही है कि उसकी लहर है। उन्होंने कहा- ” केजरीवाल ने कहा कि पांच में से चार राज्य हारने के बाद आप की लहर है। यह काफी हास्यास्पद है कि जिस पार्टी को उत्तर प्रदेश में नोटा से भी कम वोट मिला हो। जिस आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में 70 में से 55 सीटों पर जमानत जब्त हुई, उस पार्टी के नेता पीएम पर कटाक्ष कर रहे हैं”।
निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार रात करीब दो बजे उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर चुनाव परिणाम घोषित कर दिए,जिनमें भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाने के लिए सहयोगियों समेत 273 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर विधानसभा सीट पर करीब एक लाख से अधिक मतों से चुनाव जीत गये हैं। हालांकि, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी जिले की सिराथू सीट पर सात हजार से अधिक मतों से चुनाव हार गये। वहीं, राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने 111 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। सपा की सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल ने आठ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने छह सीटों पर जीत दर्ज की है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मैनपुरी जिले की करहल सीट पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल को 67 हजार से अधिक मतों से पराजित कर दिया है।
उत्तर प्रदेश, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के एक दिन बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में अहमदाबाद हवाई अड्डे से रोड शो शुरू किया। फूलों की मालाओं से सजी खुली जीप में सवार मोदी ने रोड शो के दौरान सड़क के किनारे जमा हुए सैकड़ों समर्थकों और प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। यह काफिला हवाई अड्डे से शुरू हुआ है और करीब 10 किलोमीटर दूर गांधीनगर में भाजपा के राज्य मुख्यालय ‘कमलम’ तक जाएगा।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल तथा भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सी. आर. पाटिल भी जीप में मोदी के साथ सवार थे। राज्य में भाजपा के एक नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री आज दिन में पंचायत निकायों के एक लाख से अधिक निर्वाचित प्रतिनिधियों की एक रैली को भी संबोधित करने वाले हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार कुछ बाहुबली प्रत्याशी जीतने में कामयाब रहे, लेकिन जनता ने ज्यादातर बाहुबली उम्मीदवारों को नकार दिया। निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित परिणामों के मुताबिक बाहुबली उम्मीदवारों धनंजय सिंह (मल्हनी), विजय मिश्रा (ज्ञानपुर), यश भद्र सिंह मोनू (इसौली) और पूर्वांचल के बाहुबली नेता रहे उम्रकैद की सजा काट रहे अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी (नौतनवा) को जनता ने नकार दिया।
वहीं, रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (कुंडा) और अभय सिंह (गोसाईगंज) को जीत हासिल हुई। जौनपुर की मल्हनी सीट से जनता दल (यूनाइटेड) के बाहुबली उम्मीदवार धनंजय सिंह को सपा प्रत्याशी लकी यादव के हाथों 17,527 मतों से पराजय का सामना करना पड़ा। पूर्व में सांसद रह चुके धनंजय चुनाव से पहले काफी विवादों में रहे। उन पर हत्या के एक मामले में लखनऊ की पुलिस ने 25,000 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। हालांकि, बाद में हुई जांच में उन्हें क्लीनचिट मिल गई थी।
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शानदार जीत के एक दिन बाद शुक्रवार को कहा कि इन नतीजों का अगले लोकसभा चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि ‘‘2024 में किसी राज्य के चुनाव के लिए नहीं, बल्कि भारत के वास्ते लड़ाई लड़ी जाएगी।’’ किशोर ने यह टिप्पणी उस वक्त की है, जब चुनाव नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद कुछ राजनीतिक पंडितों ने दावा किया था कि 2017 के राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजों ने ही 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजे तय किये थे।
उन्होंने यह भी कहा था कि इस बार भी उन्हें यह कहने का साहस दिखाना चाहिए कि 2022 के नतीजों ने 2024 के नतीजे तय कर दिए हैं। किशोर ने ट्वीट किया, ‘‘2024 में भारत के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी और उसका फैसला किया जाएगा न कि किसी राज्य चुनाव के लिए। साहेब (मोदी) यह जानते हैं। इसलिए यह विपक्ष पर निर्णायक मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने के लिए राज्य चुनावों के आसपास उन्माद पैदा करने का एक चतुर प्रयास है। इस झूठ के जाल में न फंसे।’’
आप कैंडिडेट भगवंत मान पंजाब सीएम के रूप में 16 मार्च को खटकड़ कलां गांव में शपथ ग्रहण करेंगे। खटकड़ कलां स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का पैतृक गांव है। आम आदमी पार्टी 13 मार्च को अमृतसर में रोडशो करेगी और पंजाब के लोगों को उनके ‘प्यार और विश्वास’ के लिए धन्यवाद देगी। शपथ ग्रहण समारोह और रोड शो दोनों में केजरीवाल शामिल होंगे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में कुल 49 सीटें ऐसी रहीं जहां हार-जीत का अंतर 5000 मतों से कम रहा। गुरुवार को घोषित चुनाव नतीजे में समाजवादी पार्टी (सपा) को 25 सीटों पर 5000 से कम वोटों से पराजय मिली जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल को तीन सीटों पर नजदीकी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। भाजपा 18 सीटों पर 5000 से कम वोटों से हारी, जबकि उसकी सहयोगी निषाद पार्टी को दो तथा अपना दल सोनेलाल को एक सीट पर बहुत कम वोटों से पराजय का सामना करना पड़ा।
