Election Results 2022: पंजाब जीत के बाद आम आदमी पार्टी इस साल होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव और गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों में जुट गई है। उधर पांच राज्यों में चुनावी हार के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक रविवार को बुलाई गई है। इसके साथ ही यूपी में हार के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है।
पांच राज्यों के चुनाव परिणाम पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हिंदुत्व और ध्रुवीकरण के नाम पर चतुराई से चुनाव जीत गई। पूरे देश में हालत गंभीर हैं और यूपी में कोरोना का प्रबंधन कैसे हुआ…ये सबको मालूम है।
पांच में से चार चुनावी सूबों में बीजेपी की जीत के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरे का दूसरा दिन है। इस बीच, पंजाब में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए भावी सीएम और आप नेता भगवंत मान राज्यपाल से मिलने पहुंचे। इस बीच, सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी ने बताया कि यूपी के कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ कल दिल्ली आएंगे। वह पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा के बुलावे पर आ रहे हैं, जबकि होली के बाद यूपी में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।
वैसे, यूपी और पंजाब समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद भाजपा-विरोधी गठबंधन के लिए क्षेत्रीय दलों से संपर्क साधते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस को साथ रखने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि अब उसमें वह बात नहीं रही।
बनर्जी के तीखे बयान पर तत्काल पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनका (तृणमूल सुप्रीमो का) रूख समान है, एक (मोदी) ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ चाहते हैं और दूसरी (ममता) ‘कांग्रेस के बगैर विपक्ष के गठबंधन’ की बात करती हैं। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भाजपा का मुकाबला करने को इच्छुक सभी राजनीतिक दलों को साथ मिलकर काम करना चाहिए। कांग्रेस पर निर्भर रहने का कोई मतलब नहीं है।’’
UP-Uttarakhand Elections Results LIVE: यहां पाएं पल-पल के ताजा अपडेट्स
उन्होंने संकेत दिया कि कांग्रेस ‘‘पहले जीतने में सफल होती थी क्योंकि उसके पास संगठन था।’’ हालांकि बनर्जी ने कहा, ‘‘लेकिन अब, अब वह हर जगह हार रही है। ऐसा नहीं लगता है कि अब उन्हें (जीतने में) कोई दिलचस्पी है। उनकी विश्वसनीयता खत्म हो गई है और अब उनपर निर्भर रहने का कोई मतलब नहीं है।’’ बनर्जी ने यह भी कहा कि कई मजबूत क्षेत्रीय पार्टियां हैं और वह एकजुट होकर ज्यादा प्रभावी होंगी।
Election Results 2022 Live: यहां पाएं पल पल के ताजा अपडेट्स
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र में खाली पड़े विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। पश्चिम बंगाल में दो सीट और बाकी राज्यों में एक-एक सीट पर उपचुनाव होना है।
आम आदमी पार्टी ने आज गुजरात में तिरंगा यात्रा निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया। इस यात्रा में आप नेता सौरभ भारद्वाज भी शामिल हुए। यह तिरंगा यात्रा राजकोट में निकाली गई थी।
दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और आप नेता सत्येंद्र जैन ने आज शिमला में रोड शो किया। इस दौरान उन्होने कहा- "आम आदमी पार्टी राज्य में सारी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जैसे पंजाब में जीत दर्ज़ कराई है वैसे ही हिमाचल प्रदेश में जीत दर्ज़ कराएंगे।"
पंजाब पुलिस ने पंजाब के अगले मुख्यमंत्री भगवंत मान के पदभार संभालने से पहले राज्य के 122 पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों की सुरक्षा वापस ले ली है। इसमें कुछ नवनिर्वाचित विधायक भी शामिल हैं।
पंजाब में जीत के बाद अब आप की निगाहें हिमाचल पर लगी हुई है। हिमाचल में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। अपनी रणनीति के तहत पार्टी अगले महीने शिमला में होने वाले नगर निकाय चुनाव लड़ने पर भी विचार कर रही है।
हार के बाद सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरकार आवास खाली कर दिया है। सपा से पहले मौर्य बीजेपी में थे और वहां मंत्रीपद भी था। मौर्य के साथ-साथ धर्म सिंह सैनी ने भी लखनऊ में अपना सरकारी घर खाली कर दिया है।
कर्नाटक के कांग्रेस नेता सी.एम. इब्राहिम ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेजा है। बताया जाता है कि पार्टी के वर्तमान नेतृत्व से वो खुश नहीं थे।
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक रविवार शाम 4 बजे दिल्ली में एआईसीसी कार्यालय में होगी। इस मीटिंग में हाल ही में कांग्रेस को पांच राज्यों में मिली हार और वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होगी।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव 21 मार्च को लखनऊ कार्यालय में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करेंगे। यहीं से पार्टी की अगली रणनीति तय होगी।
सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। यहां वो पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।
ममता बनर्जी के कांग्रेस विरोधी बयानों पर अब कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधारी ने कहा है कि एक पागल आदमी को जवाब देना ठीक नहीं। पूरे भारत में कांग्रेस के 700 विधायक हैं। दीदी के पास है? अधीर रंजन ने आगे कहा- "कांग्रेस के पास विपक्ष के कुल वोट शेयर का 20% है। क्या उसके पास है? वह बीजेपी को खुश करने और उसके एजेंट के रूप में काम करने के लिए ऐसा कह रही है। प्रासंगिक बने रहने के लिए वह इस तरह की बातें कहती हैं"।
पंजाब में आम आदमी पार्टी के पंजाब के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार भगवंत मान ने शनिवार को चंडीगढ़ में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। उन्होंने इस बारे में पत्रकारों को बताया- मैंने राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपा है और पंजाब में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। राज्यपाल ने हमसे शपथ समारोह का स्थान और समय पूछा। मैंने बताया शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां में 16 मार्च को 12:30 बजे शपथ समारोह होगा।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को जम्मू में कहा कि बीजेपी 24×7 पार्टी है। वे लोग वर्किंग मोड में रहते है। पीएम के नेतृत्व में भाजपा ने नई राजनीतिक संस्कृति को जन्म दिया। इसका परिणाम है कि दूसरे दल सोचने पर मजबूर हुए हैं कि हमें अपनी राजनीतिक भूमिका निर्धारित करनी है तो बीजेपी की राजनीतिक संस्कृति पर चलना होगा।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। प्रक्रिया पूरी होने तक सरकार ने मुझे कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनने के लिए पत्र दिया। 4 राज्यों में शपथ ग्रहण पर अभी फैसला नहीं हुआ है। केंद्रीय पर्यवेक्षक के आने के बाद विधायक दल की बैठक होगी और तारीखें तय की जाएंगी।
बंगाल की CM ममता बनर्जी के बयान पर बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि ममता बनर्जी क्या सोचती हैं पता नहीं। पर अपनी जीत पर उन्होंने कहा ये जनादेश है। उनकी जीत जनादेश है और दूसरी पार्टी की जीत जनादेश नहीं, लोकतंत्र में जनादेश का रिफ्लेक्शन कैसे पता चलेगा ये ममता बनर्जी से ही पूछना चाहिए।
बता दें कि बनर्जी ने कहा था कि ईवीएम की लूट हुई है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को निराश नहीं होना चाहिए और उन्हें EVM मशीनों की फॉरेंसिक जांच करानी चाहिए। अखिलेश यादव का वोट प्रतिशत इस बार 20% से बढ़कर 37% हुआ है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा- ईवीएम बदले जाने को लेकर एक चुनाव अधिकारी की किसी से बात की जो ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर चल रही है, उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रपति महोदय उसका संज्ञान लें और सरकार संबंधित व्यक्ति को तुरंत संपूर्ण सुरक्षा दे। किसी एक व्यक्ति का जीवन हमारे लिए सरकार बनाने से ज़्यादा अहम है।
इस बीच, गोवा में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि एमजीपी ने उन्हें अपना समर्थन दिया है। अभी तक प्रेक्षक नहीं आए हैं।
हालिया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के ‘जी 23’ समूह के कई नेताओं ने शुक्रवार को बैठक की जिसमें आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गयी। राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के आवास पर हुई इस बैठक में कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा और मनीष तिवारी शामिल हुए। इन नेताओं की ओर से फिलहाल सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं आया है।
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस कार्य समिति में शामिल 'जी 23' के नेता कार्य समिति की बैठक में चुनावी हार का मुद्दा और पार्टी संगठन में जरूरी बदलाव और जवाबदेही सुनिश्चित करने की अपनी पुरानी मांग उठा सकते हैं। "जी 23' समूह प्रमुख सदस्य गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा कांग्रेस कार्य समिति में शामिल हैं।
कांग्रेस के ‘जी 23’ समूह में शामिल नेताओं ने अगस्त, 2020 में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस में सक्रिय अध्यक्ष और संगठन में आमूल-चूल परिवर्तन की मांग की थी। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद ‘जी 23’ समूह के नेताओं की बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
चुनाव नतीजे आए तो भारतीय जनता पार्टी को राज्य की 403 विधानसभा सीटों में 255 पर जीत मिली और उसके सहयोगी अपना दल (एस) ने 12 तथा निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) ने छह सीटों पर जीत हासिल की। इस तरह भाजपा गठबंधन ने कुल 273 सीटें हासिल कर पूर्ण बहुमत की लगातार दो बार सत्ता हासिल की।
भाजपा को 2017 में 39.67 प्रतिशत मत मिले थे। देखा जाए तो भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन को 2017 के मुकाबले इस बार 52 सीटों का नुकसान हुआ, लेकिन पार्टी ने अबकी 41.29 प्रतिशत मत हासिल कर अपना जनाधार बढ़ाया है। इस तरह भाजपा के मत प्रतिशत में 1.62 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में 16 मार्च को खटकड़ कलां गांव में शपथ ग्रहण करेंगे। खटकड़ कलां स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का पैतृक गांव है। दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मान की मुलाकात के बाद शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने यह जानकारी दी।
आप 13 मार्च को अमृतसर में रोडशो करेगी और पंजाब के लोगों को उनके ‘प्यार और विश्वास’ के लिए धन्यवाद देगी। शपथ ग्रहण समारोह और रोड शो दोनों में केजरीवाल शामिल होंगे।
पार्टी ने बैठक के बाद एक बयान जारी करके कहा कि ‘आप’की शानदार जीत के एक दिन बाद मान ने केजरीवाल और उनके माता-पिता से उनके आवास पर मुलाकात की और उनका 'आशीर्वाद' लिया। बयान के मुताबिक मान ने केजरीवाल को चंडीगढ़ में पार्टी के रोड शो और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता भी दिया।
देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम की बृहस्पतिवार को घोषणा हुई थी। इनमें से चार राज्यों-- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर-- में भाजपा को जीत मिली है जबकि पंजाब में अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की। पांचों राज्यों में कांग्रेस के प्रदर्शन के संबंध में सवाल करने पर बनर्जी ने कहा, ‘‘यह उन्हें तय करना होगा कि वे क्या करना चाहते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि भाजपा को हराने के लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट होना चाहिए। कांग्रेस का इंतजार करने का कोई मतलब नहीं है।’’ यह पूछने पर कि क्या उनकी योजना विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाने की है, बनर्जी ने कहा, ‘‘दूसरों को तय करने दें।’’
उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन (द्रमुक) और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव (टीआरएस) के साथ पिछले महीने फोन पर बातचीत में यह प्रस्ताव किया था। बनर्जी के बयान पर पलटवार करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस गोवा कांग्रेस को हराने गई थी। चौधरी ने कहा, ‘‘आज वह दुष्प्रचार कर रही हैं कि विपक्षी गठबंधन से कांग्रेस को बाहर रखा जाए। (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी कांग्रेस मुक्त भारत की बात कर रहे हैं और दीदी कांग्रेस के बगैर विपक्ष के गठबंधन की गठबंधन की बात कर रही हैं।’’
गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नवनिर्वाचित विधायक महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) का समर्थन स्वीकार करने के खिलाफ हैं। प्रदेश भाजपा प्रमुख सदानंद शेत तानावडे ने कहा कि फैसला पार्टी आलाकमान द्वारा लिया जाएगा और वह अगली सरकार बनाने के लिए पार्टी को समर्थन देने के एमजीपी के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहेंगे।
भाजपा सूत्रों ने कहा है कि पोंडा के विधायक रवि नाइक, प्रोल के विधायक गोविंद गौडे और दाबोलिम के विधायक मौविन गोडिन्हो सहित कुछ विधायकों ने एमजीपी को सरकार में शामिल करने पर सख्त आपत्ति जताई।
एमजीपी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था। बृहस्पतिवार को परिणाम घोषित होने के बाद भाजपा बहुमत के आंकड़े से केवल एक सीट पीछे रह गई। ऐसे में, एमजीपी ने भाजपा को समर्थन की पेशकश की। भाजपा ने विधानसभा 40 में से 20 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि एमजीपी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की रात अपनी मां हीरा बा से मुलाकात की। वह दो दिन के गुजरात दौरे पर आए। प्रधानमंत्री मोदी आज दिन के अपने सभी कार्यक्रम समाप्त करके अपने छोटे भाई पंकज मोदी के आवास पर पहुंचे। उनके भाई का घर गांधीनगर के बाहरी हिस्से में रायसन में वृंदावन सोसायटी में है। प्रधानमंत्री मोदी की मां अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं। भाजपा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मोदी रात करीब नौ बजे घर पहुंचे, मां के साथ खाना खाया और उनका आशीर्वाद लिया। पार्टी ने भोजन करते हुए मां-बेटे की तस्वीर भी साझा की है।
प्रयागराज के बहरिया विकास खंड में कंपोजिट विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक अजीत यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी द्वारा जारी निलंबन आदेश के मुताबिक अजीत यादव को हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में एक राजनीतिक दल के लिए जनसंपर्क, जनसभा और प्रचार प्रसार में सक्रिय रूप से भागीदारी करने का दोषी पाया गया।
आदेश में कहा गया है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने और सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद अजीत यादव को राजनीतिक व्यक्तियों के साथ मंच साझा करने और राजनीतिक प्रचार प्रसार करने का दोषी पाया गया है। साथ ही उन्हें संवैधानिक पदों पर आसीन जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का भी दोषी पाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की रात अपनी मां हीरा बा से मुलाकात की। वह दो दिन के गुजरात दौरे पर आए हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज दिन के अपने सभी कार्यक्रम समाप्त करके अपने छोटे भाई पंकज मोदी के आवास पर पहुंचे। उनके भाई का घर गांधीनगर के बाहरी हिस्से में रायसन में वृंदावन सोसायटी में है। प्रधानमंत्री मोदी की मां अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं। भाजपा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मोदी रात करीब नौ बजे घर पहुंचे, मां के साथ खाना खाया और उनका आशीर्वाद लिया। पार्टी ने भोजन करते हुए मां-बेटे की तस्वीर भी साझा की है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जब भी अहमदाबाद आते हैं, अपनी मां से जरूर मिलते हैं।
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा और उनके भाई एवं ऊर्जा मंत्री जेम्स पी. के. संगमा शुक्रवार को यहां विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हुए क्योंकि उन्हें मणिपुर में अगली सरकार में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को शामिल कराने के लिए भाजपा के साथ बातचीत करने मणिपुर रवाना होना था। भाजपा ने मणिपुर विधानसभा चुनावों में साधारण बहुमत हासिल किया है, जिसकी मतगणना बृहस्पतिवार को संपन्न हुई थी। हालांकि, कार्यवाहक मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह सहित प्रदेश भाजपा के नेताओं ने संकेत दिया है कि वे एनपीपी के साथ गठबंधन जारी रखने को लेकर उत्सुक नहीं हैं, जो (एनपीपी) राज्य में राजग का हिस्सा है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी पर पलटवार किया और कहा कि विधानसभा चुनाव के जनादेश पर सवाल उठाकर वह लोगों की चुनावी पसंद का अवमूल्यन कर रही हैं। बनर्जी ने चार राज्यों में भाजपा की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ‘‘यह जीत जनादेश का सही प्रतिबिंब नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर चुनावी मशीनरी का उपयोग करके वोट लूटने का आरोप भी लगाया।
गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नवनिर्वाचित विधायक महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) का समर्थन स्वीकार करने के खिलाफ हैं। प्रदेश भाजपा प्रमुख सदानंद शेत तानावडे ने कहा कि फैसला पार्टी आलाकमान द्वारा लिया जाएगा और वह अगली सरकार बनाने के लिए पार्टी को समर्थन देने के एमजीपी के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहेंगे।
पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। मान को शुक्रवार को मोहाली में पार्टी विधायकों की बैठक में आप विधायक दल का नेता चुना गया।
विधानसभा चुनावों में चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद भाजपा-विरोधी गठबंधन के लिए क्षेत्रीय दलों से संपर्क साधते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस को साथ रखने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि अब उसमें वह बात नहीं रही।
जिले के बहरिया विकास खंड में कंपोजिट विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक अजीत यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया।
आप कैंडिडेट भगवंत मान पंजाब सीएम के रूप में 16 मार्च को खटकड़ कलां गांव में शपथ ग्रहण करेंगे। खटकड़ कलां स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का पैतृक गांव है। आम आदमी पार्टी 13 मार्च को अमृतसर में रोडशो करेगी और पंजाब के लोगों को उनके ‘प्यार और विश्वास’ के लिए धन्यवाद देगी। शपथ ग्रहण समारोह और रोड शो दोनों में केजरीवाल शामिल होंगे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में कुल 49 सीटें ऐसी रहीं जहां हार-जीत का अंतर 5000 मतों से कम रहा। गुरुवार को घोषित चुनाव नतीजे में समाजवादी पार्टी (सपा) को 25 सीटों पर 5000 से कम वोटों से पराजय मिली जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल को तीन सीटों पर नजदीकी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। भाजपा 18 सीटों पर 5000 से कम वोटों से हारी, जबकि उसकी सहयोगी निषाद पार्टी को दो तथा अपना दल सोनेलाल को एक सीट पर बहुत कम वोटों से पराजय का सामना करना पड़ा।