Election Results 2019: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। मंगलवार (28 मई 2019) को पार्टी के दो विधायक और 50 पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए। विधायक तुषार कांति भट्टाचार्य और टीएमसी से सस्पेंड होने के बाद विधायक सुभ्रांशु रॉय बीजेपी में शामिल हुए हैं। सुभ्रांशु ममता के दांए हाथ रहे मुकुल रॉय के बेटे हैं। मुकुल रॉय इस समय में टीएमसी को नुकसान पहुंचाने के लिए बीजेपी का सबसे बड़ा हथियार हैं। सुभ्रांशु रॉय को चुनाव के दौरान बीजेपी के लिए काम करने पर सस्पेंड किया गया था। इसके अलावा सीपीएम के एक विधायक ने भी बीजेपी का दामन थामा है।

बीजेपी में शामिल होने से पहले तृणमूल कांग्रेस की कई महिला पार्षदों ने दिल्ली कूच किया। बीजेपी में शामिल होने से पहले गरिफा से पार्षद रूबी चटर्जी ने कहा है कि ‘हम सभी पार्षद दिल्‍ली में हैं, बीजेपी में शामिल होने के लिए तैयार हैं। हमारी ममता बनर्जी से कोई नाराजगी नहीं है लेकिन लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत ने उन्हें प्रभावित किया है। लोग बीजेपी को पसंद कर रहे हैं क्योंकि वह उनके लिए काम कर रही है।’

बता दें कि चुनाव के दौरान टीएमसी और बीजेपी में जारी संघर्ष चुनाव परिणाम आने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा। बीजेपी ने राज्य की कुल 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत हासिल की है तो वहीं टीएमसी ने 22 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि कांग्रेस को 2 सीट पर जीत मिली है।

पीएम मोदी ने चुनाव के दौरान किया था टीएमसी विधायकों के संपर्क में होने का दावा

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने चुनाव के दौरान एक रैली में दावा किया था कि टीएमसी के 40 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं और कभी भी पार्टी को अलविदा कह सकते हैं। मोदी का यह दावा सच साबित हुआ प्रतीत हो रहा है। वहीं चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी के एक सांसद ने दावा कि पश्चिम बंगाल में ममता सरकार 90 दिनों के अंदर गिर जाएगी। बीजेपी पश्चिम बंगाल में अगले साल होन वाले चुनाव के तहत रणनीति तैयार करने में जूट गई है। टीएमसी नेताओं का बीजेपी में शामिल होना भी इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।