लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के गढ़ अमेठी में राहुल गांधी की हार के बाद पार्टी में मंथन का दौर जारी है। इस बीच अमेठी में एक पर्चा वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल संजय गांधी अस्पताल के प्रशासक और मैनेजर पर राहुल गांधी को चुनाव हराने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। पर्चे के जरिए आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने विपक्षी पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर राहुल को हराया है। वहीं दूसरी तरफ अमेठी में राहुल की हार के कारणों का पता लगाने के लिए एक समिति गठित की गई है।

National Hindi News, 1 june 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ो खबरों के लिए यहां क्लिक करें

वायरल होते पर्चे में क्या लिखा है: उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की हार के बाद पर्चा वायरल हुआ है। जिसमें संजय गांधी अस्पताल के प्रशासक मनोज मट्टू और मैनेजर भोला नाथ त्रिपाठी पर उनको हराने का इल्जाम लगाया गया है। आरोप है कि जिस समय राहुल और उनका परिवार अमेठी में एक-एक वोट के लिए प्रचार कर रहे थे, उस समय भोलानाथ संजय गांधी अस्पताल के कर्मचारियों को निकालकर, कमरा खाली करने की नोटिस देकर एक-एक वोट कम कर रहे थे। इसके अलावा यह भी आरोप है कि जिस भोलानाथ को प्रियंका गांधी ने पार्टी से निकल दिया था, उसे ही मनोज मट्टू ने अस्पताल में मैनेजर रख लिया।

मतदान से पहले ऐसे किया लोगों को नाराज: वायरल होते पर्चे में आरोप लगाया गया है कि अमेठी में मतदान से हफ्ते भर पहले ही दवाई लेने के लिए आए लोगों से पर्चा की फीस बढ़ाकर 40 से 60 रुपए कर दिया था। इसके अलावा कई और वजहों का जिक्र किया गया है, जिससे चुनाव में कांग्रेस को नुकसान पहुंचा था।