लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजो में बीजेपी को उत्तर प्रदेश की 80 में से 62 सीटों पर जीत हासिल हुई है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी के महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने सपा-बसपा गठबंधन पर तंज कसा है। उन्होंने एक अखबार की खबर को ट्वीट करते हुए लिखा कि 5 सीटों वाली सपा के अखिलेश यादव के चेले चपाटे अब 10 सीटों वाली बसपा की मायावती के लोगों को सबक सिखा रहे हैं। बता दें कि जिस खबर को पाठक ने ट्वीट किया है, उसमें कथित तौर पर मुलायम सिंह यादव को वोट नहीं देने पर सपा के लोगों द्वारा दलितों की पिटाई करने का जिक्र है।

National Hindi News, 29 May 2019 LIVE Updates: दिन-भर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें 

क्या है खबर में: बता दें की बीजेपी नेता विजय बहादुर पाठक ने जिस खबर को अपने ट्विटर अकॉउंट से शेयर किया है, उसमें लिखा है कि मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव को वोट नहीं देने पर नगला मांधाता के यादवों ने उनवां गांव के अनुसूचित जाति के लोगों पर हमला बोल दिया। खबर में आगे लिखा है कि उन लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट के साथ ही हवाई फायरिंग भी की। इसमें महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इस हमले में एक बीएसएफ जवान ने भागकर अपनी जान बचाई।

बीजेपी नेता का तंज: पाठक ने लिखा कि वोट घटे नहीं, वोट बंटे नहीं। पांच सीटों वाली समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव के चेले चपाटे अब 10 सीटों वाली बहुजन समाज पार्टी की मायावती के लोगों को सबक सिखा रहे हैं। क्या साथी का साथ चुनाव तक ही था अखिलेश यादव जी ने लिखा था अगले कदम की तैयारी क्या उसका मतलब यही था?