Lok Sabha Election/Chunav Results 2019: गुजरात में चुनाव अधिकारी 15 पोलिंग बूथ पर मॉक वोट डिलीट करना भूल गए। इस गलती के कारण 11 लोकसभा सीटों के इन बूथों पर वीवीपीएटी के साथ वोटों की गिनती की जाएगी। इसके अलावा राज्य के 930 पोलिंग बूथों पर अनिवार्य रूप से वीवीपीएटी पर्चियों के साथ मतगणना होगी।
Election Results 2019 LIVE Updates: यहां देखें नतीजे
जिन संसदीय क्षेत्रों के बूथों पर मॉक चुनाव डाटा नहीं गिनती की गई है उनमें पाटण, मेहसाणा, गांधीनगर, अहमदाबाद ईस्ट, अहमदाबाद वेस्ट, सुरेंद्रनगर, राजकोट, छोटा उदेपुर, भरूच, वलसाड और जूनागढ़ शामिल है। इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार इनमें से अधिकतर सीटों के एक-एक ही पोलिंग बूथ शामिल हैं।
अहमदाबाद वेस्ट, छोटा उदेपुर, भरूच और वलसाड ही ऐसे संसदीय क्षेत्र हैं जहां दो-दो बूथों पर वीवीपीएटी की पर्चियों से मिलान कर मतगणना की जाएगी। वास्तिवक मतदान शुरू होने से पहले पीठासीन अधिकारी द्वारा रिजल्ट बटन दबाकर पोलिंग एजेंट को यह सुनिश्चत करना होता है कि इसमें कोई वोट रिकॉर्ड नहीं है।
इसके बाद पोलिंग एजेंट की मौजूदगी में मॉक पोल के रूप में 50 वोट डाले जाते हैं। इसका मिलान ईवीएम की कंट्रोल यूनिट स्टोर इलेक्ट्रोनिक रिजल्ट से इनका मिलान किया जाता है।
इसके बाद पीठासीन अधिकारी क्लीयर बटन प्रेस कर मॉक वोट को डिलीट करता है लेकिन 15 बूथों पर यह मॉक वोट डिलीट नहीं किए गए थे। अधिकारी पोलिंग एजेंट के सामने टोटल बटन प्रेस करते हैं जिसमें ‘0’ प्रदर्शित होता है।
इस संबंध में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बारे में पूछे जाने पर एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने कहा, ‘अधिकारी सामान्य रूप से भूल गए थे इसलिए आयोग ने ईवीएम की बजाय वीवीपीएटी से गिनती करने का निर्णय लिया है। इन बूथों पर वीवीपीएटी से गिनती बृहस्पतिवार को शुरू होगी।’