Election Results 2019: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ की आलोचना की है। केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से चुनाव जीते थरूर ने कहा है कि कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों को हिंदुत्व की अवधारणा को चुनौती देनी होगी जिसने नेहरूवाद के सेक्युलर भारत की अवधाराणा विजय हासिल कर रही है। नेहरूवाद जिसमें यह अवधारणा थी कि भारत विभिन्न धर्मों, जातियों और संस्कृति और पहचान वाला देश है।
थरूर यही नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस की ‘न्याय’ योजना को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हम जनता तक इस योजना से होने वाले फायदे के मैसेज को जनता तक नहीं पहुंचा पाए। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे पर चल रही अटकलों पर कहा कि उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह लोकसभा में कांग्रेस नेता की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं। अगर पार्टी उन्हें यह मौका देती है तो वह इसे स्वीकार करेंगे। बता दें कि पार्टी के बड़े चेहरों की हार के बाद संसद के निचले सदन में नेता के चयन का संकट है।
बता दें कि 99,989 से जीत दर्ज करने वाले शशि थरूर 2009 से तिरुवनंतपुरम से सांसद हैं। 2014 में उन्होंने 15000 वोटों से जीत हासिल की थी। कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक थरूर संयुक्त राष्ट्र में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस ने इस लोकसभा चुनाव में 2014 वाला प्रदर्शन दोहराते हुए महज 52 सीटों पर ही जीत हासिल की है।
वहीं बीजेपी ने अपने अकेले के दम पर 303 सीटें हासिल की हैं। बीजेपी पहली गैर-कांग्रेस पार्टी बन गई है जिसने लगातार दूसरी बार बहुमत हासिल कर सरकार बनाई है। इस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की यह जीत एतिहासिक है।