Lok Sabha Election/Chunav Results 2019: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने भारी कामयाबी हासिल की है। राज्य में वह 40 फीसदी वोट पाकर 18 सीटें जीत चुकी है। 2014 में उसे सिर्फ 2 सीटें और 18 फीसदी वोट मिले थे। 2019 की कामयाबी से उत्साहित पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि ममता सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी।
Election Results 2019 LIVE Updates: यहां देखें नतीजे

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करते हुए एक रैली में मंच से कहा था- दीदी, आपके 40 विधायक हमारे संपर्क में हैं। विजयवर्गीय ने ममता सरकार के समय से पहले गिर जाने की बात इंडिया टुडे टीवी चैनल पर कही। पत्रकार राहुल कंवल ने उनकी बात सुन और मुस्कुराहट देख कर कहा भी कि आपकी मुस्कान बड़ी खतरनाक है, सरकार को। कार्यकाल पूरा करने दीजिए सर!

Loksabha Election 2019 Results live updates: See constituency wise winners list

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में भाजपा ने नारा दिया था- चुपेचाप कमल छाप! तृणमूल कांग्रेस ने 34 साल का वामपंथी शासन खत्म करने के लिए यह नारा इस्तेमाल किया था। उनका नारा था- चुपेचाप फुले छाप। इस नारे में थोड़ा सा बदलाव कर बीजेपी ने तृणमूल को तगड़ा झटका दे दिया। इन दो पार्टियों की लड़ाई में वाम दलों को तो 16 फीसदी वोट का नुकसान हो गया। 2014 में इनका वोट शेयर 22.96 फीसदी था जो इस बार 6.54 रह गया।

भाजपा के पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी ने मार्च में कहा था कि पार्टी पश्चिम बंगाल और ओडिशा में सफलता के बूते आम चुनाव में 300 के आसपास सीटें जीतकर केंद्र में सरकार बनाने की राह मजबूत करेगी। उन्होंने पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर भी टीएमसी सरकार पर हमला किया था।

ममता सरकार पर पहले भी आक्रामक रहे हैंः भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर पहले से भी हमलावर रहे हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि बंगाल में लोकतंत्र नहीं है और ना ही वहां कोई संविधान बचा है। विजयवर्गीय ने कहा था, ‘कहावत है ना, खाता ना बही, ममता कहें वहीं सही। यहां डेमोक्रेसी को अराजकता के माहौल में बदल दिया गया है।’ उन्होंने कहा था कि मतदाताओं ने ममता बनर्जी से विद्रोह कर दिया है। इस लिए वह फ्रस्टेशन में कुछ भी कहती हैं जैसे पीएम को जेल में डाल देने की बात।

Follow live coverage on election result 2019. Check your constituency live result here.