Election Commission Assembly Election Dates: चुनाव आयोग ने दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पांच राज्यों के चुनावों की तारीखों की घोषणा की जाएगी। इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जैसे ही तारीखों का ऐलान होगा तुरंत इन राज्यों में आचार संहिता लागू हो जाएगी।
कितने चरणों में होंगे चुनाव?
छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में मतदान हो सकता है। दरअसल छत्तीसगढ़ में कई इलाके अति संवेदनशील हैं और इसी कारण यहां दो चरणों में चुनाव हो सकता है। पिछली बार भी दो चरणों में चुनाव हुए थे। वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक-एक चरण में मतदान हो सकता है। चुनाव आयोग ने ये प्लान 5 राज्यों के दौरे के बाद तैयार किया है। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा बाकी है।
जनवरी 2024 में खत्म हो रहा चार विधानसभाओं का कार्यकाल
तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की विधानसभाओं का कार्यकाल जनवरी 2024 में खत्म हो रहा है। तो वहीं मिजोरम की विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को खत्म हो रहा है। ऐसे में इन सभी राज्यों में इसके पहले ही चुनाव आयोग को चुनाव की प्रक्रिया खत्म करवानी है। कार्यकाल खत्म होने से पहले ही इन सभी राज्यों में नई सरकार का गठन भी हो जायेगा।
मिजोरम में बीजेपी की सहयोगी मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है। तो वहीं तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस पार्टी की सरकार है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है तो वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं तो वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जबकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं।
पांच राज्य में अलग-अलग तारीखों पर चुनाव हो सकते हैं लेकिन वोटों की गिनती पांचो राज्यों में एक साथ हो सकती है। राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है तो वहीं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी स्थिति ऐसी ही है। जबकि तेलंगाना में बीआरएस के सामने बीजेपी और कांग्रेस से निपटने की चुनौती होगी। आने वाले पांचों राज्यों में राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।