Election 2019: चुनाव के दौरान देश के सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश में अबतक 200 करोड़ रुपए की नकदी, ड्रग्स, सोना-चांदी जब्त की जा चुकी है। चुनाव आचार संहिता के लागू होने के बाद से राज्य पुलिस और आयकर विभाग ने 46 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है। इसके अलावा 72 करोड़ की कीमती धातू गोल्ड और सिल्वर को भी बरामद किया है।
पुलिस और नॉरकोटिक्स विभाग ने नशीली चीजों को भी जब्त किया है। जिसमें स्मैक और भांग शामिल हैं, जिनकी कीमत लगभग 26 करोड़ रुपये है।इस दौरान, राज्य के आबकारी विभाग ने यूपी के 75 जिलों में 45 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 1.7 मिलियन लीटर अवैध शराब भी बरामद की। राज्य में 5वें चरण तक के मतदान तक ये सभी बरामदगी की गई है।
यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी एल वेंकटेश्वरलू जानकारी दी कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए राज्य भर में 1,000 से अधिक लोगों के आर्म्ड लाइसेंस को रद्द किया जा चुका है। इसके अलावा 35,000 लोगों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में गैर-जमानती वारंट किया जा चुका है।
6.6 मिलियन पोस्टर्स, ग्रैफिक पोस्टर्स, दीवार पर चिपकाए जाने वाले पोस्टर्स, बैनर्स इत्यादि को चुनाव आचार संहिता कानून के तहत यूपी में सार्वजनिक और निजी स्थानों से हटाए जा चुके हैं।
एल वेंकटेश्वरलू ने आगे बताया ‘आयोग के समक्ष चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के तहत वाहन, सार्वजनिक बैठक, लाउडस्पीकर और भड़काऊ भाषण से जुड़े 4280 मामले सामने आये थे जिसमें से 1900 मामलों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
बता दें कि यूपी में अबतक 6 चरणों का मतदान किया जा चुका है। अब सातवें चरण का मतदान किया जाना बाकी है। लोकसभा चुनाव का परिणाम 23 मई को आएगा।