Lok Sabha General Election 2019 India: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में होने वाले चुनाव में कांग्रेस एवं भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ-साथ मशहूर हस्तियां, बॉलीवुड स्टार एवं साधु-संत भी इन दोनों दलों के लिए स्टार प्रचारक होंगे। मध्य प्रदेश में लंबे समय से कांग्रेस एवं भाजपा के बीच ही मुख्य मुकाबला होता आया है। राज्य की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई एवं 19 मई को मतदान होना है।
भाजपा ने मध्य प्रदेश के लिए जिन 40 स्टार प्रचारकों के नाम जारी किये हैं, उनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज एवं साध्वी उमा भारती, स्मृति इरानी, पार्टी सांसद हेमा मालिनी एवं मनोज तिवारी शामिल हैं।
कांग्रेस ने जिन 40 स्टार प्रचारकों के नाम मध्य प्रदेश के लिए जारी किये हैं, उनमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, बॉलीवुड अभिनेता गोविन्दा एवं अभिनेत्री नगमा शामिल हैं।
इनके अलावा, कांग्रेस ने साधु-संतों को भी अपना स्टार प्रचारक बनाया है, जिनमें कंप्यूटर बाबा उर्फ नामदेव त्यागी, आचार्य प्रमोद कृष्ण एवं साध्वी साधना भारती शामिल हैं। गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और पूर्व क्रिकेटर एवं पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी कांग्रेस के लिए मध्य प्रदेश में प्रचार करेंगे।
Highlights
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का उपहास उड़ाते हुए कहा कि वह आरएसएस की कोर कमेटी की सदस्य हैं और उन्होंने राज्य में भाजपा के साथ समझौता कर लिया है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से आने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी ने बनर्जी के इस बयान के बाद टिप्पणी की कि आरएसएस जिले में कांग्रेस उम्मीदवारों को समर्थन दे रही है।
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी ने कहा, ‘‘उन्हें कैसे पता चला कि आरएसएस किसका समर्थन कर रही है? ऐसा लगता है कि वह आरएसएस की कोर कमेटी की सदस्य हैं। सब जानते हैं कि राज्य में भाजपा के साथ किसने समझौता किया?’’ चौधरी मुर्शिदाबाद जिले की बेहरामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बनर्जी कह रही हैं कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन नहीं करेंगी लेकिन उन्हें इस बारे में रुख स्पष्ट करना होगा कि अगर भाजपा ने किसी और को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार चुन लिया तो क्या वह भाजपा का समर्थन करेंगी या नहीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (10 अप्रैल) को गुजरात के जूनागढ़ और सोनगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर चुनावी घोटाले का आरोप लगाते हुए गुजराती अस्मित की भी बात की। मोदी ने आरोप लगाया कि आरोप लगाया कि नेहरू-गांधी परिवार ने सरदार पटेल और मोरारजी देसाई जैसे गुजरात के नेताओं पर निशाना साधा और अब उनके जैसे ‘चायवाले’ पर निशाना साध रहे हैं। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में होने वाले चुनाव में कांग्रेस एवं भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ-साथ मशहूर हस्तियां, बॉलीवुड स्टार एवं साधु-संत भी इन दोनों दलों के लिए स्टार प्रचारक होंगे। भाजपा ने जिन 40 स्टार प्रचारकों के नाम जारी किये हैं, उनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज एवं साध्वी उमा भारती, स्मृति इरानी, पार्टी सांसद हेमा मालिनी एवं मनोज तिवारी शामिल हैं। कांग्रेस के प्रचारकों की लिस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, बॉलीवुड अभिनेता गोविन्दा एवं अभिनेत्री नगमा, कंप्यूटर बाबा उर्फ नामदेव त्यागी, आचार्य प्रमोद कृष्ण एवं साध्वी साधना भारती शामिल हैं। गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और पूर्व क्रिकेटर एवं पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी कांग्रेस के लिए में प्रचार करेंगे।
आम चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। गुजरात में राधनपुर से पार्टी विधायक अल्पेश ठाकोर ने बुधवार (10 अप्रैल, 2019) शाम इस्तीफा दे दिया। बता दें कि उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का हाथ थामा था।
असम में अपने उम्मीदवारों के खिलाफ कांग्रेस के प्रत्याशी उतारे जाने को ‘‘धोखा’’ करार देते हुए एआईयूडीएफ अध्यक्ष बदरूद्दीन अजमल ने दावा किया कि सबसे पुरानी पार्टी की प्रदेश इकाई के मुस्लिम नेताओं ने उनकी पार्टी के साथ संभावित गठबंधन को रोका है।
उन्होंने पीटीआई भाषा को दिये साक्षात्कार में कहा कि कांग्रेस अब प्रदेश के करीमगंज, बारपेटा और धुबरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लड़ रही है। ऐसे में इन सीटों पर भाजपा विरोधी मतों का विभाजन हो जाने की ‘‘जबरदस्त संभावना’’ है। इसका कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के मुस्लिम नेताओं को लगा कि अगर यह गठबंधन होता है तो इससे उनका भविष्य ‘‘खत्म हो’’ जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित बायोपिक के प्रदर्शन पर चुनाव आयोग द्वारा रोक लगाए जाने के बाद फिल्म के मुख्य अभिनेता विवेक ओबेराय ने बुधवार को यहां पूर्व निर्धारित संवाददाता सम्मेलन को रद्द कर दिया। बता दें कि यह फिल्म 11 अप्रैल को प्रर्दिशत होने वाली थी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ओबेराय को शाम को नागपुर में संवाददाताओं से बातचीत करनी थी। चुनाव आयोग के फैसले के बाद उन्होंने यह कार्यक्रम रद्द कर दिया।
उत्तराखंड में कल होने जा रहे मतदान के लिये चुनाव आयोग ने प्रदेश भर में 49 ऐसे पोलिंग बूथ स्थापित किये हैं जहां सभी कर्मचारी केवल महिलायें ही होंगी। प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने यहां बताया कि सभी 13 जिलों में स्थापित ऐसे बूथों पर पीठासीन अधिकारी से लेकर सभी मतदानकर्मी महिलायें ही होंगी।
उन्होंने बताया कि अकेले देहरादून जिले में ही ऐसे बूथों की संख्या 10 है जबकि उधमसिंह नगर जिले में नौ, अल्मोडा और नैनीताल जिले में छह—छह ऐसे पोंिलग बूथ बनाये गये हैं। सौजन्या ने कहा कि हरिद्वार जिले में अल्पसंख्यक महिला मतदाताओं की अच्छी तादाद को देखते हुए वहां पर्दानशीं बूथ भी बनाये गये हैं।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सली हमले में अपने विधायक की मृत्यु के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया में प्रोफाइल पिक्चर को काला कर विरोध और नराजगी जताई है। दंतेवाड़ा जिले के श्यामगिरी में नक्सलियों ने मंगलवार को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दंतेवाड़ा क्षेत्र के भाजपा विधायक भीमा मंडावी, वाहन चालक और तीन सुरक्षा र्किमयों की हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद नाराज भाजपा नेताओं --पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और अन्य पूर्व मंत्रियों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट में प्रोफाइल पिक्चर को काला कर लिया है।
राफेल सौदे से संबंधित कुछ नए दस्तावेजों को आधार बनाये जाने पर केंद्र की प्रारंभिक आपत्ति को उच्चतम न्यायालय द्वारा ठुकराए जाने के बाद बुधवार को विपक्षी दलों ने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अब राफेल सौदे का सच सामने आएगा।
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और दावा किया है कि ''''राफेल की चोरी'''' का सच सामने आ गया है और ''''चौकीदार'''' को सजा जरूर मिलेगी। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने न्यायालय के बुधवार के आदेश को न्याय की दिशा में पहला कदम करार दिया और कहा कि इस मामले में न्याय संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच से होगी।
आम चुनाव से ऐन पहले दो टेलीविजन सीरियल्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का प्रचार हो गया। चुनाव आयोग (ईसी) के सामने जब यह मामला आया तो उसने मंगलवार को उन दोनों को कारण बताओ नोटिस भेज दिया। आरोप है कि एंड टीवी पर आने वाले 'भाभी जी घर पर हैं' और जी टीवी पर दिखाए जाने वाले तुझसे है राबता पर मोदी सरकार की योजना का कथित प्रचार किया गया था। कांग्रेस ने इसी को लेकर शिकायत दी थी, जिस पर आयोग ने संज्ञान लिया है।
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा है- मैं आयकर विभाग से पूछना चाहता हूं कि आप कौन हैं, जो टीडीपी के खिलाफ एकतरफा छापेमारी कर रहे हैं। एक बार चुनाव का ऐलान हो गया, तब एक मैदान है। आपको सबको एक समान मापना पड़ेगा। अन्यथा, यह अन्याय होगा। पीएम मोदी लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं, इसलिए मैंने सेव इंडिया सेव डेमोक्रेसी मुहिम लॉन्च की।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रमुख अमित शाह ने कहा है कि वे किसी भी आतंकी संगठन से बातचीत की पहल नहीं करेंगे। अगर आतंकियों ने किसी प्रकार की भी हिमाकत करने की कोशिश की, तब हम उन्हें उनके घर में घुसकर मारेंगे। बुधवार (10 अप्रैल, 2019) को उत्तर प्रदेश के कासगंज में शाह बोले- इतना तो तय है कि हम किसी भी आतंकी समूह से बातचीत नहीं करेंगे। नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनेंगे और अगर आतंकियों ने कुछ भी गड़बड़ करने का प्रयास किया, तब हम उन्हें घर में घुसकर मारेंगे।
चुनाव आयोग (ईसी) ने बुधवार (10 अप्रैल, 2019) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' पर रोक लगा दी। इस बायोपिक को 11 अप्रैल को रिलीज होना था, जबकि आम चुनाव में पहले...पढ़ें पूरी खबर।
कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को औपचारिक तौर पर कोर्टरूम में गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ यह कार्रवाई 2017 के एक मामले को लेकर हुई, जिसमें उन पर आतंकियों को आर्थिक मदद मुहैया कराने और आतंकी साजिश रचने के आरोप हैं। कोर्ट ने उन्हें 22 अप्रैल तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेजा है।
दलित संगठन भीम आर्मी ने समुदाय के सदस्यों से सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान मसूद के लिए वोट देने को कहा है और उनके इस ऐलान से बसपा-सपा-रालोद गठबंधन को झटका लग सकता है। कुछ दिन पहले ही बसपा अध्यक्ष मायावती ने भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद को भाजपा का ‘एजेंट’ करार दिया था और उन पर दलित वोटों को बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।
धानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि ‘चौकीदार’ न केवल ‘‘चोर’’ है बल्कि ‘‘कायर’’ भी है क्योंकि वह विपक्षी दल के प्रमुख के साथ सीधी चर्चा से बचते हैं। गांधी ने कहा कि मोदी और उनकी योजनाओं से पिछले पांच वर्षों में केवल अनिल अंबानी, मेहुल चोकसी और नीरव मोदी जैसे धनी व्यवसायी ही ‘‘लाभान्वित’’ हुए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां एक सार्वजनिक रैली में कहा, ‘‘चौकीदार न केवल चोर है बल्कि कायर भी है। मैंने चौकीदार से कहा कि भ्रष्टाचार पर वह मुझसे बहस करें। उनमें शक्ति नहीं है और वह भाग गए।’’
आयकर विभाग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि आयकर अधिकारियों को डराने-धमकाने और उनके कार्य में बाधा डालने को लेकर मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर तथा उनके कई अन्य मंत्रिमंडल सहयोगियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। यह जानकारी मंगलवार को सूत्रों ने दी। मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और राज्य के कई अन्य मंत्रियों तथा उनके समर्थकों ने 28 मार्च को आयकर कार्यालय के पास प्रदर्शन किया था और केंद्र पर आरोप लगाया था कि विपक्ष को डराने-धमकाने के लिए सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रदर्शन तब किया गया जब राज्य में आयकर छापेमारी की जा रही थी। आयकर विभाग ने यह पत्र पांच अप्रैल को लिखा है।
पूर्व अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भारतीय सेना को ‘मोदी की सेना’ बताने का भी उदाहरण दिया है। नौकरशाहों ने कहा कि आयोग द्वारा इस तरह के बयानों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत थी लेकिन इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को हल्की फटकार ही लगाई। पत्र में कहा गया है कि हम अपने इस गहरे रोष को व्यक्त करने के लिए आपको पत्र लिख रहे हैं कि भारत का चुनाव आयोग, जिसका बड़ी चुनौतियों और जटिलताओं के बावजूद स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का एक लंबा और सम्मानजनक रिकॉर्ड रहा है, वह आज विश्वसनीयता के संकट से जूझ रहा है। पत्र में कहा गया है कि समझा जाता है कि चुनाव आयोग की स्वतंत्रता, निष्पक्षता और कार्यक्षमता से आज समझौता किया गया है। इसके कारण चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता को खतरा है जो भारतीय लोकतंत्र की नींव है।
छियासठ पूर्व नौकरशाहों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को पत्र लिखकर आचार संहिता के उल्लंघन, खासतौर पर सत्तारूढ़ पार्टी की संलिप्तता वाले, कथित मामलों से निपटने में विफल रहने पर चुनाव आयोग की विश्वसनीयता और कामकाज पर चिंता जताई है। चुनाव आयोग (ईसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस मुद्दे पर अपने विचार रखने के लिए आयोग 12 अप्रैल को पत्र का जवाब दे सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘इस वक्त आयोग 11 अप्रैल को पहले चरण के मतदान की तैयारियों में व्यस्त है। इससे अलावा उसका ध्यान छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के बाद की स्थिति पर भी है।’’
मोदी ने कहा, कि चूंकि भारत ने 26:11 आतंकी हमले और संसद पर हुए हमले का जवाब नहीं दिया, इससे पाकिस्तान दुस्साहसी हो गया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इस बार हमने अधिक नहीं सोचा। हमने उरी के बाद र्सिजकल स्ट्राइक की थी, किन्तु इस बार हमें महसूस हुआ कि यह जवाब नहीं होना चाहिए। हवाई हमला बेहतर विकल्प था, लिहाजा हमने यह विकल्प अपनाया और हम सफल हुए। और मेरा मानना है कि हमने यह विचार विमर्श करके किया और सभी को विश्वास में लिया।’’ चीन द्वारा संयुक्त राष्ट्र में आतंकवादी मसूद अजहर के पक्ष में अपनी वीटो शक्ति का इस्तेमाल किये जाने के मुद्दे पर पूछे जाने पर मोदी ने कहा कि जहां तक अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बींिजग के रुख की बात है तो प्रत्येक राष्ट्र अपने तरीके से अपने निर्णय करता है।
कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर उस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उसके चुनावी वादे आतंकवाद पर नरम हैं तथा सेना पर उसके विचार पाकिस्तान से मिलते जुलते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) कानून वापस लेने की बात करता है जो सैनिकों को फांसी चढ़ाने के समान है। उन्होंने यह भी उम्मीद व्यक्त की कि भाजपा 2014 की तुलना में अधिक जनादेश के साथ सरकार बनाएगी। मोदी ने मंगलवार को प्रसारित इस साक्षात्कार में कहा, ‘‘विभिन्न मापदंडों पर दृष्टिकोण में भारी अंतर है। हम आतंकवाद के सफाये के करीब हैं। आतंकवादियों का मनोबल टूट गया है, हम उनके खिलाफ मनोवैज्ञानिक लड़ाई जीत रहे हैं। इसके (ऐसे प्रयासों के समर्थन के) बजाय कांग्रेस घोषणापत्र पर नरम है।