Lok Sabha Election 2019: बीजेपी प्रत्याशी सनी देओल के लिए उनके एक्टर पिता धर्मेंद्र भी प्रचार कर रहे हैं। धर्मेंद्र ने शनिवार को कहा कि अगर उन्हें पता होता कि गुरदासपुर से उनके बेटे के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ मैदान में उतरे हैं तो वह सनी को चुनाव नहीं लड़ने देते। धर्मेंद्र ने कहा, ‘मुझे गुरदासपुर जाकर पता चला कि सनी बलराम जाखड़ के बेटे सुनील के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है। बलराम जाखड़ से मेरे काफी अच्छे रिश्ते थे।’ वेटरन एक्टर ने यह भी कहा कि सुनील जाखड़ उनके बेटे जैसे हैं। धर्मेंद्र ने बताया कि उन्होंने 2004 आम चुनाव में राजस्थान के चुरू से बलराम जाखड़ के खिलाफ चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। इसके बाद, धर्मेंद्र को बीकानेर से उतारा गया, जहां से वह विजयी हुए थे।

मीडिया से बातचीत में धर्मेंद्र ने कहा, ‘किस्मत हमें गुरदासपुर लाई है। यहां आकर मैंने पूछा कि क्या बलराम जाखड़ का बेटा सनी के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है। मुझे बताया गया कि ऐसा ही है। शायद मैं ना कह देता अगर यह पहले पता होता कि सुनील यहां से चुनाव लड़ रहा है। हालांकि, अब हम मैदान में हैं और कुछ भी बदला नहीं जा सकता।’ उन्हें सांसद और विधायक के बीच का फर्क नहीं पता था, यह दावा करते हुए धर्मेंद्र ने कहा, ‘बलराम जाखड़ ने मुझे राजनीति का शुरुआती ज्ञान दिया।’ धर्मेंद्र ने बताया कि उन्होंने बलराम जाखड़ के लिए राजस्थान में प्रचार किया। उन्होंने कहा, ‘अब हम गुरदासपुर में हैं और हम उस लड़ाई को लड़ेंगे जिसकी जिम्मेदारी हमें दी गई है। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि प्रचार के दौरान किए गए सभी वादे पूरे किए जाएं।’

Lok Sabha Election 2019 Phase 6 Voting LIVE Updates

सुनील जाखड़ ने सनी देओल को स्थानीय मुद्दों पर बहस के लिए चुनौती दी है। इस बारे में पूछे जाने पर धर्मेंद्र ने कहा, ‘सनी डिबेट नहीं कर सकता। सुनील को अनुभव है और उसके पिता भी राजनेता थे। हम फिल्म इंडस्ट्री से हैं। हम यहां डिबेट करने नहीं आए हैं। हम यहां लोगों की समस्याएं सुनने आए हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने सनी से कहा कि राजनीति बेहद मुश्किल चीज है लेकिन उसने बताया कि उसने पहले ही चुनाव लड़ने के लिए हां कर दी है। मुझे नहीं पता कि उसे किसने राजी किया, लेकिन अब उसने हामी भर दी है। हम मैदान छोड़कर नहीं भागेंगे।’