Delhi Election 2020, BJP Kapil Mishra: दिल्ली पुलिस ने विवादित ट्वीट के मामले में भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा के खिलाफ शुक्रवार को एक प्राथमिकी दर्ज की। मिश्रा ने अपने विवादित ट्वीट में दिल्ली में आठ फरवरी को होने वाले चुनाव को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले जैसा बताया था। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग के अधिकारियों के निर्देश के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी। उन्होंने बताया कि जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 125 के तहत मॉडल टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी।
ट्वीट हटाया गया: बहरहाल, ट्विटर ने चुनाव आयोग के निर्देश के बाद विवादित ट्वीट को हटा दिया है। इससे पहले, चुनाव आयोग ने ट्विटर से उचित कदम उठाने को कहा क्योंकि विवादित ट्वीट से सांप्रदायिक भावनाएं भड़क सकती हैं। चुनाव आयोग ने ट्विटर को कार्रवाई के बारे में भी बताने को कहा था।
विवादित ट्वीट से गरमाई सियासत: मिश्रा ने अपने ट्वीट में दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को भारत vs पाकिस्तान मुकाबले जैसा बताया था। इसके बाद कपिल ने दूसरे ट्वीट में लिखा था कि ‘आप और कांग्रेस ने शाहीन बाग जैसे मिनी पाकिस्तान खड़े किए हैं। जवाब में 8 फरवरी को हिंदुस्तान खड़ा होगा। जब-जब देशद्रोही भारत में पाकिस्तान खड़ा करेंगे, तब-तब देशभक्तों का हिंदुस्तान खड़ा होगा।’
एक्शन में EC: जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने ट्विटर से कहा कि वह मॉडल टाउन सीट से BJP उम्मीदवार कपिल मिश्रा का यह ट्वीट हटा दे। बताया जा रहा है कि निर्वाचन अधिकारियों द्वारा ‘‘आचार संहिता के उल्लंघन’’ पर उन्हें कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया, ‘‘निर्वाचन अधिकारी ने दिल्ली पुलिस को कपिल मिश्रा के खिलाफ उनके विवादित ट्वीट मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था।’’

