Delhi Election, Shaheen Bagh Protest: संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन स्थल को विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्र ने जहां ‘मिनी पाकिस्तान’ करार दिया है वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इसे ‘शेम बाग’ कहा है और प्रदर्शनकारियों को अराजकतावादी से जोड़ा। BJP के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने के लिए कांग्रेस और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमला बोला। आप छोड़ कर भाजपा में शामिल होने वाले मिश्र ने कहा कि आठ फरवरी को होने वाला विधानसभा चुनाव में दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा।
शाहीन बाग़ में प्रदर्शन जारी: राज्यसभा सदस्य विजय गोयल और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी अपने संवाददाता सम्मेलन में इसी पृष्ठभूमि पर बातचीत की। संशोधित नागरिकता कानून एवं राष्ट्रीय नागरिक पंजी के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग, जामिया मिलिया इस्लामिया एवं अन्य स्थानों पर 15 दिसंबर से ही बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी के पालम इलाके में रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ कुछ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस के एक भी नेता ने इसकी निंदा नहीं की, और यही उनका चरित्र है।’’
सिसोदिया पर निशाना: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर हमला बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा, ‘‘पहले उनके लिए वोट आता है और देश बाद में । हमारे लिए वोट का नहीं देश का महत्व है।’’ गौरतलब है कि सिसोदिया ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा था कि वह शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के साथ खड़े हैं। दिल्ली के शाहीन बाग और अन्य स्थानों पर संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर बरसते हुए दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्र ने एक के बाद एक ट्वीट कर गुरूवार को अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबले जैसा करार दिया है।
कपिल मिश्रा का ट्वीट: भाजपा नेता कपिल मिश्र ने दावा किया, ‘‘आठ फरवरी को दिल्ली में भारत बनाम पाकिस्तान होगा । 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा।’’ उन्होने आरोप लगाया, “पाकिस्तान की एंट्री शाहीन बाग में हो चुकी है और दिल्ली में छोटे छोटे पाकिस्तान बनाये जा रहे हैं।” भाजपा नेता ने ट्वीट में आरोप लगाया कि शाहीन बाग, चांद बाग, इंद्रलोक में देश का ‘‘कानून नहीं माना जा रहा है’’ और ‘‘पाकिस्तानी दंगाइयों’’ का दिल्ली की सड़कों पर ‘‘कब्जा’’ है।
AAP का पलटवार: मिश्र की टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने पूछा, ‘‘क्या उन्होंने (मिश्र) बीसीसीआई ज्वाइन कर लिया है । मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है।’’ बाद में, संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सम्बित पात्रा ने शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शन पर सत्तारूढ़ दल को आड़े हाथों लेते हुए कि अराजक तत्व अराजकतावादियों के साथ खड़े हैं।’’
