2019 लोकसभा चुनाव के छटवें चरण के तहत दिल्ली में वोटिंग होनी है। बता दें कि 12 मई को दिल्ली की सभी सातों सीटों के लिए वोटिंग होगी। वोटिंग से पहले आप (आम आदमी पार्टी) और बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के बीच गहमा गहमी जारी है। ऐसे में आपत्तिजनक पर्चे बंटवाने के बाद आप ने गंभीर पर एक और आरोप लगाया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए दावा किया है कि गंभीर अपने रोड शो में एसी कार में बैठे थे, जबकि जनता उनके हमशक्ल को गंभीर समझकर मालाएं पहना रही थी।

क्या है मनीष सिसोदिया का ट्वीट: मनीष ने दुर्गेश पाठक के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- ‘ये कांग्रेस और बीजेपी की महामिलावट है। गौतम गम्भीर एसी गाड़ी में नीचे बैठे है, उन्हें धूप में समस्या है। उनकी जगह उनका हमशक्ल कैंप लगाकर खड़ा है। कार्यकर्ता ‘डुप्लीकेट’ को गौतम गम्भीर समझकर माला पहना रहे हैं। और जो डुप्लीकेट है वो असल में कांग्रेसी नेता है।’ बता दें कि दुर्गेश पाठक के जिस ट्वीट को मनीष ने रिट्वीट किया है उसमें कुछ फोटोज के साथ लिखा है- ‘गौतम गंभीर का डुप्लीकेट गौरव अरोड़ा है, जो कि कांग्रेस का 2017 MCD चुनाव का वार्ड 96N से उम्मीदवार था। तो सवाल ये है कि कांग्रेस और अजय माकन बीजेपी की क्यों मदद करना चाहते है ? क्या डील हुई है?’

दुर्गेश ने दिए सबूत: गौरतलब है कि दुर्गेश ने गौरव अरोड़ा की दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन के साथ की एक फोटो भी शेयर की है। इसके अलावा उसका कांग्रेस पार्टी का विजटिंग कार्ड भी शेयर किया है।

 

विवादों में घिरे गंभीर: बता दें कि गौतम गंभीर पहले से ही कई विवादों में घिरे हैं। हाल ही में पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार आतिशी ने गंभीर पर अपने खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियों वाला एक पर्चा बंटवाने का आरोप लगाया था।