Lok Sabha Election 2019: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लक्ष्मीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पढ़ा लिखा आदमी हूं, फर्जी डिग्री नहीं है मेरे पास। केजरीवाल ने कहा कि पूरी प्लानिंग के साथ आया हूं और पूरी जिम्मेदारी के साथ बोल रहा हूं। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस एक ही परिवार से आते हैं। इन दोनों ने पूर्ण राज्य के मुद्दे पर दिल्ली वालों को धोखा दिया है। इसके अलावा केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पिछले 70 सालों में कांग्रेस और बीजेपी ने केवल अपनी जेब भरने का काम किया है।
पीएम मोदी पर साधा निशाना: जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला किया। उन्होंने कहा, “इस बार के चुनाव में ये न सोचें कि मोदी जी को अपना पीएम बनाना हैं। आप ये सोंचो कि उसके बाद क्या होगा? विमुद्रीकरण, बेरोजगारी, सीलिंग। मैंने दिल्ली के लिए लड़ाई लड़ी है, लेकिन उन्होंने (मोदी) मुझे बताया कि मैं आपकी मदद नहीं कर सकता क्योंकि हम एक अपूर्ण राज्य हैं। इस बार पूर्ण राज्य के लिए वोट करें, वरना अगले चार साल भी मेरे लिए आपके लिए काम करना मुश्किल होगा।”
दिन भर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बीजेपी- कांग्रेस पर केजरीवाल का तंज: पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर में बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां एक बैकग्राउंड से आती हैं। दोनों ही दिल्ली को पूर्णराज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर धोखा दे रही हैं।
बता दें कि लक्ष्मीनगर की जनसभा के दौरान विधायक नितिन त्यागी और आप की लोकसभा उम्मीदवार आतिशी भी मौजूद रहीं। बताया जा रहा लोकसभा चुनाव के लिए आप दो चरणों में चुनाव प्रचार करेगी। केजरीवाल 23 मार्च से 30 अप्रैल के बीच प्रत्येक लोकसभा सीट पर प्रचार करेंगें, इस दौरान वे करीब 70 रैलियां भी करेंगे।