दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की चंडीगढ़ रैली भीड़ जुटाने के मामले में पूरी तरह से फेल रही। रविवार को सेक्टर-25 के रैली ग्राउंड में कार्यक्रम के दौरान अधिकतर कुर्सियां खाली ही पड़ी रहीं। सीएम भी दो घंटा इसमें देरी से पहुंचे थे। मंच से नजारा देखा तो दूर-दूर तक उन्हें सिर्फ लाल कुर्सियां ही नजर आईं। नतीजतन उन्होंने महज नौ मिनटों के भीतर ही भाषण खत्म कर दिया। वह इसके बाद किसी और कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए चले गए थे। केजरीवाल के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी नीतियों और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से नाराज चल रहे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा व पंजाब आप के सांसद भगवंत मान भी वहां पहुंचे थे।
स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, आप ने यह रैली लोकसभा प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन के समर्थन में बुलाई थी, जिसकी अगुवाई करने खुद सीएम पहुंचे थे। बता दें कि 2014 के आम चुनाव में आप ने चंडीगढ़ से बॉलीवुड एक्ट्रेस और जानी-मानी मॉडल गुल पनाग को मैदान में उतारा था। उन्हें तब लगभग एक लाख वोट भी मिले थे, पर उसके बाद से पार्टी जमीनी स्तर पर हरकत में नहीं नजर आई।
‘केजरीवाल की सादगी बदल सकती है आज की राजनीति को’: रैली में शत्रुघ्न ने कहा, “मैंने जब से अपने रंग दिखाने शुरू किए हैं, तब से राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस बार मुझे टिकट नहीं मिलेगा। पर मेरा मानना है कि कोई मुझसे भी तो पूछे कि मैं क्या चाहता हूं। क्या वाकई में मैं बीजेपी से टिकट चाहता हूं।” शॉटगन ने आगे सीएम की तारीफ की और बोले- आज की आधुनिक सियासत में केजरीवाल मुझे खासा पसंद आते हैं। उनकी सरलता और सादगी ही इसमें बदलाव ला सकती है।
सिसोदिया ने किया खुलासा- आखिर क्यों लगातार माफी मांग रहे CM केजरीवाल
AAP का हमला- PM जब सत्ता से जाएंगे, तभी अच्चे दिन आएंगेः आगे मान ने बताया, “जनता सांसद किरण खेर के अलावा पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी जुमले ही सुनाती जा रही है। जैसे सांसद शहरवासियों से मुलाकात नहीं करती हैं, कुछ वैसा ही हाल कैप्टन का भी है।” पीएम मोदी पर हमलावर होते हुए आप सांसद ने आगे कहा कि देश के अच्छे दिन तब आएंगे जब मोदी सत्ता से बाहर जाएंगे।

