बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब महज चार दिन का समय रह गया है। ऐसे में सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटी हैं। महागठबंधन में शामिल होकर चुनाव लड़ रहीं लेफ्ट पार्टियां भी इस बार राज्य में अच्छी-खासी सीटों पर कब्जा करने की उम्मीद जता रही हैं। ऐसे में जेएनयू के पूर्व छात्र नेता और बिहार में सीपीआई के मौजूदा चेहरे कन्हैया कुमार ने भी प्रचार का बीड़ा उठाया है। चुनाव से ठीक पहले कन्हैया ने तंज कसते हुए कहा है कि अगर सारी दुनिया भी भाजपा में शामिल हो जाए, तो भी वे भाजपा में शामिल नहीं होंगे।
दरअसल, कन्हैया ने कुछ दिन पहले तंजपूर्ण अंदाज में कहा था कि वे भाजपा में शामिल हो जाएंगे। एक टीवी इंटरव्यू के दौरान इस पर सफाई देते हुए कन्हैया ने कहा कि उन्होंने रैली में यह बात सिर्फ तंज के तौर पर कही थीं, क्योंकि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो वॉशिंग मशीन की तरह दुराचारी को सदाचारी बनाती है। कन्हैया ने कहा कि सारी जनता भाजपा ज्वॉइन कर लेगी तब भी मैं भाजपा ज्वॉइन नहीं करूंगा।
नीतीश कुमार को बताया स्टेपनी नेता: कन्हैया कुमार ने भाजपा के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश समाजवादी स्कूल से निकले हैं। पहले भाजपा उनके लिए स्टेपनी थी, पर अब भाजपा ने नीतीश को स्टेपनी बना लिया है। हालांकि, कन्हैया ने साफ कर दिया कि वे नीतीश के खिलाफ कभी अनर्गल बात नहीं कहते हैं।
तेजस्वी से तुलना पर बोले कन्हैया- मैं उनके आगे कुछ नहीं: कन्हैया कुमार ने अपनी और राजद प्रमुख तेजस्वी यादव की तुलना किए जाने पर कहा कि यह बहस अनावश्यक है। जिस नेता के साथ मेरी तुलना की जा रही है उनके साथ तुलना नहीं हो सकती। उनकी पार्टी के पास 80 विधायक हैं। वह विपक्ष के नेता है और मैं एक पार्षद भी नहीं हूं। उनके मां-बाप मुख्यमंत्री रहे। मेरी मां आंगनबाड़ी की एक वर्कर है।