आखिरकार राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार रात 152 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी। बता दें टोंक से सचिन पायलट और सरदारपुरा से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही नाथद्वारा से सीपी जोशी, नोखा से रामेश्वर डूडी, उदयपुर से गिरिज व्यास मैदान में उतरेंगे। जानकारी के मुताबिक 152 की लिस्ट के बाद बाकी 48 सीटों के लिए नाम शनिवार तक आ सकते हैं।

इस लिस्ट में 46 नए चेहरे जबकि 9 मुस्लिम
बता दें कांग्रेस की पहली सूची में 9 मुस्लिमों को टिकट दिया गया है और 46 नए चेहरे हैं। इसके साथ ही पार्टी ने 23 जाट, 13 राजपूत, 29 एससी और 24 एसटी प्रत्याशियों को टिकट दिया है। वहीं 2013 में अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में जिन 152 लोगों को टिकट दिया था उनमें से 79 लोगों को टिकट काटकर नए चेहरे अब मैदान में हैं। गौरतलब है कि भाजपा की 162 प्रत्याशियों की सूची में किसी भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया था।

पैराशूट उम्मीदवारों को भी मिला टिकट

कांग्रेस की पहली लिस्ट में वंशवाद दिखाई दिया है। बता दें पूर्व मंत्री महिपाल मदरेण की बेटा दिव्या, विधायक नारायण सिंह के बेटे वीरेन्द्र, पूर्वी विधायक मकबूल के बेटे रफीक, पूर्वी मंत्री रामसिंह के पोते महेन्द्र सहित ऐसे ही 15 लोगों को टिकट दिया गया है। एक तरफ जहां पैराशूट उम्मीदवारों की डोरी काटने वाले थे राहुल गांधी तो वहीं लिस्ट में 6 पैराशूट उम्मीदवार हैं।

भाजपा से आए नेताओं को मिला टिकट
लिस्ट में उनका भी नाम है जो हाल ही में दूसरी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में आए हैं। बता दें कि एक दिन पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए विधायक हबीबुर्रहमान को नागौर, सांसद हरीश मीणा को देवली-उनियारा, कन्हैया लाल झंवर बीकानेर पूर्व से मैदान में उतरे हैं। यही नहीं इसके साथ ही जमींदारा पार्टी से कांग्रेस की ओर रुख करने वालीं सोनादेवी बावरी को रायसिंह नगर, निर्दलीय राजकुमार को नवलगढ़ और पूर्वा आईपीएस सवाई सिंह गोदारा को खींवसर से टिकट मिला है। गौरतलब है कि राजस्थान में 7 दिसंबर को 200 सीटों के लिए वोटिंग होगी और 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे।

 

भाजपा वर्सेस कांग्रेस

 

भाजपा

कांग्रेस

महिलाओं को मौका

19

20

मुस्लिमों को मौका

0

9

वंशवाद में टिकट

9

15

टिकट दोहराए गए

101

73