कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 53 उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटे हैं और कांग्रेस पहली लिस्ट में 30 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। यहां पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी। चुनाव के नतीजे 3 तारीख को घोषित किए जाएंगे। पार्टी ने पहली लिस्ट में 8 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे थे। 2018 के चुनावों में 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 68 सीटें जीती थीं। भाजपा को 15 सीटें मिली थीं। उपचुनावों के बाद कांग्रेस की संख्या 71 तक पहुंच गई जबकि भाजपा की सीटें घटकर 13 रह गई थी।

पार्टी ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा को दुर्ग शहर से मैदान में उतारा है, जबकि राज्यसभा की पूर्व सदस्य छाया वर्मा को धरसीवा सीट से मैदान में उतारा है। पार्टी ने मौजूदा विधायक विकास उपाध्याय को रायपुर शहर पश्चिम विधानसभा सीट से, पंकज शर्मा को रायपुर ग्रामीण से और महंत राम सुंदर दास को रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने घोषणा की कि जितिन जयसवाल जगदलपुर से और शैलेश पांडे बिलासपुर से चुनाव लड़ेंगे। दूसरी सूची के साथ, कांग्रेस द्वारा घोषित उम्मीदवारों की कुल संख्या 90 में से 83 हो गई। पार्टी ने रविवार को 30 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा की। इस सूची में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके डिप्टी टीएस सिंह देव सहित प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं। बघेल को उनके पाटन विधानसभा क्षेत्र से जबकि देव को अंबिकापुर से मैदान में उतारा गया है।

कांग्रेस ने राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए गिरीश देवांगन को मैदान में उतारा, जबकि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत को उनकी सक्ती सीट से फिर से उम्मीदवार बनाया गया है।

जिन 30 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें से 14 अनुसूचित जनजाति (एसटी) और तीन अनुसूचित जाति (एससी) श्रेणियों के लिए आरक्षित हैं। शेष 13 सामान्य सीटों में से नौ सीटों पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों के नाम थे। सूची में चार महिला उम्मीदवारों के नाम भी हैं, जिनमें एक मौजूदा मंत्री और दो विधायक शामिल हैं।