लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पी.चिदंबरम और अन्य नेताओं की मौजूदगी में घोषणापत्र जारी किया गया। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र को ‘न्याय पत्र’ नाम दिया है। उन्होंने देश की जनता को 5 न्याय का वादा किया है।

मजदूरों को 400 रुपये की मजदूरी, किसानों का कर्ज माफ

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो मनरेगा के गरीब मजदूरों को 400 रुपये की मजदूरी दी जायेगी। उन्होंने किसानों के लिए भी बड़ा ऐलान किया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार बनने पर पूरे देश में ‘किसान न्याय’ के तहत किसानों का कर्ज माफ करेंगे। खड़गे ने कहा कि घोषणापत्र न्याय का दस्तावेज है।

महिलाओं को एक लाख रुपये, जातीय जनगणना और युवाओं को नौकरी

खड़गे ने कहा कि सरकार बनने पर पूरे देश में जातीय जनगणना कराई जायेगी। उन्होंने महिलाओं के लिए ‘महालक्ष्मी स्कीम’ का ऐलान करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर देश में गरीब महिलाओं को एक लाख रुपये की मदद की जायेगी। खड़गे ने यह भी कहा कि युवाओं को नौकरी की गारंटी भी दी जाएगी।

VVPAT का होगा इस्तेमाल

कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की Efficiency और मतपत्र की पारदर्शिता के लिए चुनाव कानूनों में संशोधन करेंगे। मतदान ईवीएम के माध्यम से होगा लेकिन मतदाता मशीन से प्राप्त मतदान पर्ची को वीवीपीएटी में रखने और जमा करने में सक्षम होगा। कांग्रेस ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोट टैली का मिलान वीवीपैट स्लिप टैली से किया जाएगा।

कांग्रेस ने कहा कि हम वादा करते हैं कि हम भोजन और पहनावे, प्यार और शादी, और भारत के किसी भी हिस्से में यात्रा और निवास की व्यक्तिगत पसंद में हस्तक्षेप नहीं करेंगे। खड़गे ने कहा कि व्यक्तिगत स्वतंत्रता में अनुचित रूप से हस्तक्षेप करने वाले सभी कानूनों और नियमों को निरस्त कर दिया जाएगा। हम संविधान की दसवीं अनुसूची में संशोधन करने और दलबदल (मूल पार्टी जिस पर विधायक या सांसद चुने गए थे) करने वाले विधायक या सांसद की सदस्यता स्वत: अयोग्य हो जाएगा।

कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र के अनुसार कांग्रेस तेजी से विकास और धन सृजन के लिए प्रतिबद्ध है। कांग्रेस का कहना है कि हमने अगले 10 साल में जीडीपी दोगुना करने का लक्ष्य रखा है।