कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिनों के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने गुरुवार (24 जनवरी) को पीएम नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि वो जो वादा करते हैं, उसे जरूर पूरा करते हैं। राहुल ने कहा कि तीन राज्यों में बनी नई कांग्रेस सरकार ने वादे के मुताबिक और कम समय में ही किसानों का कर्ज माफ किया लेकिन पीएम मोदी झूठा प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने अमेठीवासियों से वादा किया और कहा, “मैं मोदीजी की तरह झूठ नहीं बोलता। अमेठी में फूड पार्क 101 फीसदी बनेगा।” उन्होंने फूड पार्क में बाधा डालने का भी आरोप मोदी सरकार पर लगाया। बता दें कि राहुल पहले भी कह चुके हैं कि अमेठी में जो फूड पार्क बना रहे थे उसे मोदी सरकार ने बंद कर दिया। अगर वो फूड पार्क बन जाता तो किसान को आलू भी नहीं फेंकने पड़ते और दूसरी फसलों के भी अच्छे दाम मिलते।
दरअसल, राहुल गांधी ने यूपीए सरकार के दौरान अमेठी में 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एक मेगा फूड पार्क की बुनियाद रखी थी। इसमें फूड प्रोसेसिंग की 50 यूनिट लगनी थी। फुरसत गंज एयर स्ट्रिप से प्रोसेस्ट फूड बाहर भेजने के लिए कार्गो टर्मिनल बनने की भी बात थी लेकिन केंद्र में आई मोदी सरकार ने उसे बंद कर दिया।
राहुल ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदीजी ने एक साल के मनरेगा पैसा नीरव मोदी के हवाले कर दिया और वो पैसा लेकर भाग गया। राफेल विवाद पर राहुल ने कहा कि जब सीबीआई राफेल डील की जांच करना चाहती थी, तब उसके डायरेक्टर को आधी रात के अंधेरे में करीब 1.30 बजे हटा दिया गया। सीबीआई दफ्तर भी सील कर दिया गया। राहुल ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने इसे गलत कहा और सीबीआई डायरेक्टर को फिर से बहाल करने को कहा तब दो घंटे के अंदर उसे हटाने के लिए मीटिंग बुला ली गई।
राहुल गांधी ने यूपी में बने महागठबंधन पर कहा कि वो अखिलेश यादव और मायावती का सम्मान करते हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाने और आगामी लोकसभा में जीत दर्ज करने के उद्देश्य से कांग्रेस ने प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को महासचिव बनाया है और दोनों को क्रमश: पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी का प्रभारी बनाया है। कांग्रेस के इस कदम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।