2019 लोकसभा चुनाव में नेताओं के बयानों का सिलसिला जारी है। इसी सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बहन प्रियंका गांधी और वाराणसी की सीट के बारे में खास बात बताई। राहुल गांधी ने बताया कि वाराणसी से प्रियंका गांधी मैदान में नहीं उतरेंगी, ये बात पहले से ही तय थी। लेकिन सस्पेंस बनाए रखने के लिए यह किया गया। गौरतलब है कि वाराणसी लोकसभा चुनाव के तहत एक अहम सीट है। इस सीट से पीएम नरेन्द्र मोदी चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। ऐसे में पहले कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम नरेन्द्र मोदी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी। हालांकि आखिरकार वाराणसी से कांग्रेस ने अजय राय को टिकट दिया और सभी कयासों पर पूर्ण विराम लगा दिया।

राहुल का दावा हम ही जीतेंगे: राजस्थान में रैली को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी ने एनडीटीवी से खास बातचीत की और कई मुद्दों पर बोले। इंटरव्यू की शुरुआत में ही राहुल गांधी ने सीधे सीधे बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि हम ही चुनाव जीतेंगे और ये सिर्फ मेरा दावा नहीं है बल्कि आंकड़े भी यही कहते हैं। राहुल ने कहा कि शुरुआती चार चरण के मतदान के बाद हमारे आंकड़े साफ बताते हैं कि पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है।

National Hindi News, 2 May 2019 LIVE Updates: पढ़ें दिनभर की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक में

क्या हार मान गए हैं राहुल गांधी और आगे की तैयारी में हैं: राहुल गांधी इस सवाल पर कहते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं है कि सिर्फ आगे की सोच रहे हैं और इस बार हमने हथियार डाल दिए हैं। आप भी यही हैं और हम भी यहीं, आप देखेंगे कि हम जीतेंगे और पीएम नरेन्द्र मोदी किसी भी कीमत पर फिर से पीएम नहीं बनेंगे। जनता पिछले पांच साल से देख रही है और भरी बैठी है। जनता ने नोटबंदी, जीएसटी, किसानों की आत्महत्या और बेरोजगारी पिछले 5 सालों में काफी झेली है। ऐसे में जनता दोबारा गलती नहीं करेगी।

 

प्रियंका कांग्रेस का प्रचार और भाजपा की मदद कर रही हैं: प्रियंका गांधी पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान संभाल रही हैं। लेकिन ऐसे में बात सामने आ रही है कि वो कांग्रेस का प्रचार कर रही हैं लेकिन समर्थन भाजपा का हो रहा है। इस पर राहुल ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आपको ये बातें कहां से पता लग रही है। वहीं विपक्ष के वोट बांटने पर राहुल ने कहा कि मैने प्रियंका और ज्योतिरादित्य सिंधिया को साफ कह रखा है कि जहां हमारे पास मजबूत दावेदार होगा वहां हम अपने प्रत्याशी का समर्थन करेंगे और जहां हमारे पास मजबूत दावेदार नहीं होगा। वहां हम गठबंधन का साथ देंगे। चूंकि हमें किसी भी कीमत पर भाजपा को हराना है और इस बार गठबंधन और यूपीए मिलकर उत्तर प्रदेश से भी बीजेपी को साफ कर देंगे।