बेंगलुरु में चल रही विपक्ष की मीटिंग में कांग्रेस पार्टी की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा सूत्रों के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार, कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस को पावर या पीएम पद में कोई इंटरेस्ट नहीं है। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने कहा, “मैंने MK स्टालिन के जन्मदिन पर चेन्नई में पहले ही कहा था कि कांग्रेस को सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है। इस बैठक में हमारा इरादा अपने लिए सत्ता हासिल करना नहीं है। यह हमारे संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए है।”

उन्होंने विपक्ष की मीटिंग में कहा कि हम जानते हैं कि स्टेट लेवल पर हम लोगों के बीच में कुछ मतभेद हैं। ये मतभेद विचारधारा से जुड़े नहीं हैं। ये मतभेद इतने बड़े भी नहीं है कि हम आम आदमी, मीडिल क्लास, युवा, गरीब, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों के हक के लिए इन्हें पीछे नहीं छोड़ सकते।

सूत्रों के अनुसार, उन्होंने आगे कहा, “यहां पर हम 26 दल हैं। हम सभी मिलाकर 11 राज्यों में सरकार चला रहे हैं। बीजेपी को 303 सीटें अपने दम पर नहीं मिली हैं। उसने सत्ता में आने के लिए अपने सहयोगी दलों के वोट का इस्तेमाल किया और फिर उन्हें छोड़ दिया। आज बीजेपी अध्यक्ष और उनके नेता अपने पुराने साथियों को साथ लाने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य भाग रहे हैं।

CBI और ED को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हर संस्था को विपक्ष के खिलाफ एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। CBI, ED और इनकम टैक्स का लगातार इस्तेमाल हो रहा है। कानूनी प्रक्रिया में उलझाने के लिए हमारे नेताओं के खिलाफ फर्जी क्रिमिनल केस फाइस किए जा रहे हैं। हमारे सांसदों को निलंबित करने के लिए संवैधानिक अथॉरिटी का इस्तेमाल किया जा रहा है। विधायकों को ब्लैकमेल करके या घूस देकर बीजेपी में शामिल किया जा रहा है और सरकारें गिराई जा रही हैं।