वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में बार-बार चींटियों का आना कोई साधारण बात नहीं होती, बल्कि ये आने वाली घटनाओं का संकेत देती हैं।
वास्तु कहता है कि इनके रंग, दिशा और आने का स्थान यह तय करता है कि यह शुभ संकेत है या अशुभ। चलिए जानते हैं इन संकेतों के बारे में।
शास्त्रों के अनुसार, यदि चींटियां घर के अनाज, खासकर गेहूं या चावल के भरे बर्तनों में दिखाई दें, तो समझें आपको धन लाभ होने वाला है।
शास्त्रों के अनुसार, अगर घर में पश्चिम दिशा से काली चींटियां दिखाई दें तो समझें कि घर के किसी सदस्य को जल्द ही विदेश यात्रा का अवसर मिल सकता है।
शास्त्रों के अनुसार, घर में लाल चीटियों का आना अशुभ माना जाता है। यह इस बात का संकेत देता है कि आप पर कोई बड़ी मुसीबत आने वाली है।
ऐसा माना जाता है कि यदि चींटियां छत से उतरती हुई दिखाई दें, तो यह आने वाले समय में धन लाभ और संपत्ति में वृद्धि का संकेत होता है।