पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को प्रयागराज स्थित संगम में डुबकी लगाई, विधिवत पूजा अर्चना की और अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों तथा सुरक्षाकर्मियों को सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने कुछ सफाईकर्मियों के पैर भी धोए। ये वे सफाईकर्मी थे, जो कुंभ की शुरुआत से ही सफाई में जुटे हुए थे। पीएम द्वारा सफाईकर्मियों के पैर धोने के बाद इसकी चर्चा सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में हो रही है। कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि ये आरएसएस का हिंदुत्व है। ये नई-नई पूजा निकालते हैं। वहीं, वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया यूजर्स में बहस भी छिड़ी हुई है। जहां बहुत सारे यूजर्स ने पीएम मोदी के इस कदम की तारीफ की तो, वहीं कुछ इसे आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक स्टंट बताया है।

एएनआई के अनुसार, उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा, “ये परंपरा पुरानी है, कन्याओं का पूजन होता है। ये नई-नई पूजा निकाल रहे हैं, ये आरएसएस का हिंदुत्व है। सोशल मीडिया पे उनका मजाक भी उड़ना शुरू हो चुका है। इससे अच्छा होता, उन लोगों के लिए अच्छे कपड़े दे देते।”

राज बब्बर के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी टिप्पणी की है। @Sunil4uSan ने लिखा, “कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। फिर तो तुम कांग्रेसी हो।” @ravikant55 ने लिखा, “किसी को बख्शीश देने से ज्यादा अच्छा उसे सम्मानित करना है।” @nmatia ने लिखा, ” कृष्ण-सुदामा की कहानी नहीं सुनी क्या? क्या सुदामा कन्या थे? पता नहीं कांग्रेस कितना जानती है अपनी संस्कृति को!” @Ekta0001 ने लिखा, “विरोध तो राजा राम मोहन राय जी का भी हुआ था, जिन्होंने समाज में व्याप्त सती कुप्रथा बंद करने का बीड़ा उठाया था। विरोध आज मोदी जी का भी हो रहा जिन्होंने सफाईकर्मियों के चरण प्रछालन करके छुआछूत को मिटाने की कोशिश मे  एक कदम बढाया है। विरोधी विरोध करे फर्क नहीं पढ़ता।”

राजबब्बर ने रविवार को दावा किया कि मोदी सरकार पुलवामा हमले के बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध नहीं छेड़ सकते क्योंकि अडानी ग्रुप पाकिस्तान को बिजली सप्लाई करता है। मुरादाबाद में एक रैली के संबोधन में उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने की जगह मोदी सरकार ने पूरे देश को सब्जी बाजार में बदल दिया है।” इस मौके पर राज बब्बर ने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही भाजपा को हरा सकती है।