राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की तीसरी और फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। बीकानेर पश्चिम से डॉ. बीडी कल्ला को कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। अब बीडी कल्ला का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह दिख रहा है कि एक सभा के दौरान मंच से एक नेता ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाते हैं। नारा पूरा होने से पहले ही बीडी कल्ला उसे रोक देते हैं और फिर अचानक नारा बदल जाता है। ‘भारत माता की जय’ की जगह सोनिया गांधी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, अहमद पटेल जिंदाबाद और अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाने लगते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजेंदर पाल बग्गा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “कांग्रेस नेता और पूर्व शिक्षामंत्री डॉ. बीडी कल्ला मुस्लिम एरिया में अपने पार्टी नेता को ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने से रोक देते हैं। कहते हैं कि आप ऐसा नारा लगाएंगे तो हम मुस्लिम वोट खो देंगे। वे अपने नेता को सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अहमद पटेल जिंदाबाद का नारा लगाने को कहते हैं।”

सोशल मीडिया यूजर्स इस वायरल वीडियो के बाद तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर लिखते हैं, “कांग्रेस नेता का मुस्लिम मुहल्ले में ‘भारत माता की जय’ से रोकना सरासर मुसलमानों का अपमान है। ऐसा करके सभी मुसलमान को भारत विरोधी समझना गलत है।

एक अन्य यूजर ने लिखा, “बीडी कल्ला बेशर्म हैं। मैं राजस्थानी हूं। मैं इस वीडियो को अधिक से प्रसारित करूंगा। ये बंदा जीतना नहीं चाहिए। भारत माता की जय से किसे दिक्कत है? चाहे मुस्लिम हो या कोई भी, जो भारत में रहते हैं, उन्हें इससे परेशानी नहीं होनी चाहिए।” बता दें कि 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के लिए सात दिसंबर को मतदान होना है। नतीजों की घोषणा 11 दिसंबर को की जाएगी।