कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि भाजपा के नेताओं को जनता की खातिर खुद को ‘मैं चौकीदार हूं की जगह ‘मैं पागल हूं’ कहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हार की कगार पर होने की निराशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर ईश्वरप्पा तक सभी के चेहरों पर साफ दिखाई दे रही है। बता दें सिद्धारमैया ने यह जवाब केएस ईश्वरप्पा के नाबालिग लड़कियों से बलात्कार के मुद्दे वाली टिप्पणी पर दिया था।

 

क्या कहा था ईश्वरप्पा नेः केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि उन्होंने एक बार राज्य के विधान परिषद में सिद्धारमैया को अखबार में छपी एक 6 साल की बच्ची के साथ बलात्कार वाली खबर के बारे में बताया। ईश्वरप्पा ने कहा, ‘मैं सिद्धारमैया का जवाब सुनकर हैरान रह गया जब पूर्व सीएम ने कहा कि हां इसके बारे में क्या किया जाना चाहिए? सिद्धारमैया क्या यही जवाब देते अगर कांग्रेस के किसी नेता की पोती के साथ बलात्कार किया जाता।’ उन्होंने कहा,’ मैं लड़कियों के बारे में केवल एक बात बताउंगा और अपना भाषण खत्म कर दूंगा। लड़कियों के खिलाफ अपराध होने पर मुझे बहुत दुख होता है।’

National Hindi News, 7 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पीएम मोदी ने विधेयक किया पारितः ईश्वरप्पा ने कहा,’ पीएम मोदी और सिद्धारमैया के बीच के अंतर को देखिए। 6 साल की बच्ची के साथ हुए अपराध के बारे में जानने के तुरंत बाद हमारे पीएम ने एक विधेयक पारित किया जो आदेश देता है कि 12 साल या उससे कम उम्र की लड़कियों के साथ अपराध करने के जुर्म में बलात्कारियों को फांसी की सजा दी जाएगी। ऐसे में कोई पीएम के बारे में किस हक से बुरा कह सकता है। बेहतर है हम विपक्ष की आलोचना न करें उन्हें हमारे पीएम या येदुरप्पा या मेरी बुराईयां करने दें। यह चुनाव केवल चिकनगौड़ा का चुनाव नहीं है। केवल एक ही हमारे किसानों का भविष्य तय करेगा और देश के हिंदुओं और दलितों को सही दिशा की ओर ले जाएगा। हम सैनिकों की तरह लड़ेंगे और चुनाव खत्म होने तक एक मिनट भी आराम किए बिना काम करेंगे और भाजपा को बड़े अंतर से जीत दिलाएंगे।’

कांग्रेस नेता दिनेश ने दी प्रतिक्रियाः कांग्रेस नेता दिनेश गुंडु राव ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ईश्वरप्पा का इस तरह का व्यवहार केवल उनकी अमानवीयता को दर्शाता है। गुंडू ने कहा, ‘यह सवाल करना कि अगर सिद्धारमैया की पोती का बलात्कार हुआ होता तो क्या होता’ इस तरह की बात केवल वही व्यक्ति कर सकता है जिसने अपना मानसिक संतुलन खो दिया हो।’ बता दें ईश्वरप्पा अपने विवादित बयानों को लेकर पहले भी चर्चा में रहे हैं।

RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग