यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उनका मंत्र सबका साथ-सबका विकास करने का है। उन्होंने कहा कि उनके शासन में ईद और दिवाली दोनों शांति से मनाए जा रहे हैं। इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि वो बाबा मुख्यमंत्री या बाबा बुलडोजर में से क्या कहलाना पसंद करेंगे तो उन्होंने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया।
एबीपी न्यूज के एक इंटरव्यू में जब एंकर रुबिका लियाकत ने सीएम योगी से पूछा कि एक वीडियो आपका वायरल हो रहा है जिसमें आपकी सभा में बुलडोजर भी खड़े हैं। तो आप बाबा मुख्यमंत्री कहलाना पसंद करेंगे या फिर बुलडोजर बाबा? इस सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा- “देखिए मैं बाबा भी हूं और हम लोगों ने जो यूपी के लिए, यहां का डेवलपमेंट, यहां के पेशेवर माफिया और अपराधियों को लिए जो यंत्र विकसित किया वो बुलडोजर है। ये दोनो काम करता है। डेवलपमेंट में भी योगदान देता है और अवैध संपत्ति को जब्त करने और अगर सार्वजनिक स्थान पर बनाए तो उसे धवस्त करने में भी योगदान देता है”।
वहीं जब योगी आदित्यनाथ से यह पूछा गया कि विपक्ष उनपर आरोप लगाता है कि बुलडोजर सिर्फ अल्पसंख्यकों के लिए है, विपक्ष के नेताओं के लिए है। इस पर उन्होंने कहा कि विपक्ष को दृष्टि दोष है तो वो क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस है तो है।
अल्पसंख्यकों को डराने के सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि उनके बयान से लोगों के नहीं डरना चाहिए, कार्यों को देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका काम है सबको सुरक्षा और सबको सम्मान देने का। ये सब को मिल रहा है। होली और दिवाली के साथ-साथ ईद और मोहर्रम भी शांति से मनाई जा रही है।
सीएम ने कहा कि उन्हें किसी भी सामाज से कोई दिक्कत नहीं है। उन्हें दिक्कत उन लोगों से है जो हिन्दुस्तान में रहकर, हिन्दुस्तान के खिलाफ राग अलापते हैं।
