Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बची हुई 70 सीटों पर मतदान समाप्त हो चुका है। शाम बजे तक 67.34 % वोटिंग हुई है। पहले चरण के लिए 7 नवंबर 20 सीटों पर वोट डाले गए थे। बची सभी 70 सीटों पर आज मतदान हुआ। इनमें पाटन, अंबिकापुर और सक्ती विधानसभा समेत कई सीटों पर कांटे की टक्‍कर है। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है।

Live Updates

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए jansatta.com का LIVE ब्लॉग।

17:46 (IST) 17 Nov 2023
Chhattisgarh Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ में मतदान समाप्त, शाम 5 बजे तक 67.34% वोटिंग

Chhattisgarh Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का भी मतदान समाप्त हो चुका है। शाम पांच बजे तक 67.34 प्रतिशत वोटिंग हुई। इसी के साथ सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। अब सभी प्रत्याशी अपनी हार और जीत का गुणा-गणित लगाते हुए नजर आएंगे।

17:17 (IST) 17 Nov 2023
Chhattisgarh Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ में मतदान खत्म

Chhattisgarh Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ में मतदान खत्म हो चुका है। अब लाइन में लगे लोग ही वोट कर सकेंगे।

15:47 (IST) 17 Nov 2023
Chhattisgarh Election 2023 Live: दोपहर 3 बजे तक 55.31 फीसदी मतदान

छत्तीसगढ़ में दोपहर 3 बजे तक 55.31 फीसदी मतदान हुआ है। अभी भी मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। कुछ मतदान केंद्रों पर 65 फीसदी तक मतदान हो चुका है।

15:28 (IST) 17 Nov 2023
Chhattisgarh Election 2023 Live: राज्‍यपाल ने पत्‍नी के साथ किया मतदान

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने पत्नी सुप्रभा हरिचंदन के साथ सिहावा भवन सिविल लाईन्स स्थित आदर्श मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया। उन्होंने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने मदतान के बाद पत्नी के साथ सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचाई।

14:47 (IST) 17 Nov 2023
Chhattisgarh Election 2023 Live: राज्यपाल और हाईकोर्ट के जस्टिस ने किया मतदान

Chhattisgarh Election 2023 Live: दूसरे चरण के मतदान में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन ने सिहावा भवन सिविल लाइन्स स्थित आदर्श मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद राज्यपाल ने सेल्फी जोन में तस्वीर भी ली।

13:55 (IST) 17 Nov 2023
Chhattisgarh Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 38.22 फीसदी मतदान

छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 38.22 फीसदी मतदान हुआ है। अभी भी मतदान केंद्रों के बाहर भारी संख्या में लोग लाइन में लगे हुए हैं।

13:17 (IST) 17 Nov 2023
Chhattisgarh Election 2023 Live: लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार

कोरबा में कटघोरा में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। लोगों ने कहा कि नाली और सफाई की समस्या से वह चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। कई बार इस समस्या के बारे में बताया गया लेकिन इसकी कोई सुध नहीं ली गई। यहां लगभग 900 वोटर वार्ड में है।

12:57 (IST) 17 Nov 2023
Chhattisgarh Election 2023 Live: सीएम भूपेश बघेल ने किया मतदान

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया। उन्होंने कहा कि हमारे पास 75 से ज्यादा सीटें हैं… यहां लड़ाई एकतरफा है, कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है।”

12:42 (IST) 17 Nov 2023
Chhattisgarh Election 2023 Live: टीएस सिंहदेव ने किया मतदान

अंबिकापुरः छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और कांग्रेस प्रत्याशी टीएस सिंह देव ने राजमोहिनी देवी गर्ल्स कॉलेज पर मदतान किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में वापसी करेगी।

12:22 (IST) 17 Nov 2023
Chhattisgarh Election 2023 Live: 11 बजे तक कहां हुआ कितना मतदान

मरवाही – 26.13 फीसदी मतदान

अकलतरा विधानसभा- 22.66 प्रतिशत

जांजगीर-चांपा विधानसभा- 19.80प्रतिशत

पामगढ़ विधानसभा- 16.1 प्रतिशत

सक्ती विधानसभा- 15.65 प्रतिशत

जैजैपुर विधानसभा- 17.30 प्रतिशत

चंद्रपुर विधानसभा- 7. प्रतिशत

11:37 (IST) 17 Nov 2023
Chhattisgarh Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक लगभग 20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया

इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक लगभग 20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इसके पहले सुबह 9 बजे तक 5.71 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था।

10:55 (IST) 17 Nov 2023
Chhattisgarh Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ में बीजेपी-कांग्रेस नेता में भिड़ंत

छत्तीसगढ़ में बीजेपी औऱ जोगी कांग्रेस नेता में भिड़ंत हो गई है। दोनों पार्टी के नेता आमने-सामने आ गए हैं। अरुण साव और कांग्रेस नेता के बीच बहस हो गई है।

10:39 (IST) 17 Nov 2023
Chhattisgarh Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम सिंह देव का बड़ा बयान, बघेल हमारे कप्तान लेकिन मैन ऑफ द मैच शमी

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम सिंह देव का बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि बघेल हमारे कप्तान लेकिन मैन ऑफ द मैच शमी हैं। उन्होंने आगे कहा कि सेंचुरी कोहली लगा रहे हैं औऱ श्रेयस मार रहे हैं।

10:05 (IST) 17 Nov 2023
Chhattisgarh Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ के धमतरी में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट की खबर

छत्तीसगढ़ के धमतरी में नक्सली हमले की खबर आ रही है। नक्सलियों ने CRPF की टीम पर हमला कर दिया। नक्सलियों ने बाइक पर जा रहे जवानों को टारगेट किया गया। ये जवान वोटिंग बूथ पर सुरक्षा में तैनात थे।

09:53 (IST) 17 Nov 2023
Chhattisgarh Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ में 9 बजे तक 5.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया

इलेक्शन कमीशन के आंकड़े के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 9 बजे तक 5.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। बता दें कि वोट डालने के लिए लोग लंबी लाइनों में अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

09:48 (IST) 17 Nov 2023
Chhattisgarh Election 2023 Live: अहिवारा विधानसभा में EVM में खराबी से रुकी वोटिंग

छत्तीसगढ़ के अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में EVM मशीन में खराबी के कारण करीब 20 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा। हालांकि थोड़ी देर में मतदान दल अन्य मशीन लेकर मतदान केंद्र पहुंच गया। जिसके बाद फिर से मतदान शुरू हुआ। इसका असर ये रहा कि बूथ के सामने लंबी लाइन लग गई।

09:36 (IST) 17 Nov 2023
Chhattisgarh Election 2023 Live: कांग्रेस प्रत्‍याशी अनिला भेड़िया ने डाला वोट

छत्तीसगढ़ में डौंडी लोहारा विधायक व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने मतदान कर दिया है। बता दें कि बालोद जिले के कुल 6 लाख 88 हजार 281 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

09:30 (IST) 17 Nov 2023
Chhattisgarh Election 2023 Live: BJP प्रदेश अध्यक्ष ने मतदान के लिए किया अपील

छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष और लोरमी से पार्टी के उम्मीदवार अरुण साव ने बिलासपुल के मंदिर में पूजा अर्चना औऱ मतदाताओं से वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा, “मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि लोकतंत्र में मतदान का अधिकार ही सबसे बड़ा अधिकार है। मतदान के माध्यम से प्रदेश और देश की तकदीर तय होती है।”

08:55 (IST) 17 Nov 2023
Chhattisgarh Election 2023 Live: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया मतदान

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ग्राम पाऊंवारा के बूथ क्रमांक 213 में मतदान किया। गृहमंत्री ने परिवार ने सहित मतदान किया। बता दें कि वे दुर्ग ग्रामीण के प्रत्याशी हैं।

07:54 (IST) 17 Nov 2023
Chhattisgarh Election 2023 Live: सीएम बघेल ने की मतदान की अपील

छत्तीसगढ़ में आज होने वाले दूसरे और अंतिम चरण के मतदान पर छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कहा, ”आज बची हुई 70 सीटों के लिए मतदान है। ये प्रजातंत्र का महा पर्व है और पर्व मनाने की छत्तीसगढ़ में परंपरा है। कृपया मतदान करने के लिए अपने घरों से निकलें और छत्तीसगढ़ को सजाने संवारने के लिए मतदान करें।”

07:51 (IST) 17 Nov 2023
Chhattisgarh Election 2023 Live: पीएम मोदी ने की मतदान की अपील

PM मोदी ने X पर लिखा, “छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। आपका हर वोट लोकतंत्र के लिए बहुमूल्य है।”

दूसरे चरण में राज्य के कुल 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 81 लाख 41 हजार 624 है, महिला मतदाता की संख्या 81 लाख 72 हजार 171 है और 684 तृतीय लिंग मतदाता भी शामिल हैं।