छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव की तैयारी कर रही हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर 7 और 17 नवंबर को चुनाव होना है। यानी चुनाव दो फेज में होगा। जिसका परिणाम 3 दिसंबर को आएगा। अभी यहां कांग्रेस की सरकार है और सीएम की कुर्सी पर भूपेश बघेल का कब्जा है। अब देखना है कि अगली बार यहां किसकी सरकार बनती है। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि यहां किस सीट पर कब चुनाव है।

पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर और दूसरे चरण का 17 नवबंर को होगा। बता दें कि पहले चरण के लिए 20 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन था और 23 अक्टूबर तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकते थे। वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन 30 अक्टूबर था। दूसरे चरण के प्रत्याशी 2 नवंबर तक चुनाव से अपना नाम वापस ले सकते हैं। दोनों ही चरणों के चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा।

पहले फेज में राज्य की इन 20 सीटों पर होगा चुनाव

पंडरिया 72, कवर्धा 73, खैरागढ़ 74, डोंगरगढ़ (अ.जा.) 75, राजनांदगांव 76, डोंगरगांव 77, खुज्जी 78, मोहला-मानपुर (ST) 79, अंतागढ़ (ST) 80, भानुप्रतापपुर (अजजा) 81, कांकेर (अ.ज.जा.), 82 केशकाल (अजजा), 83 कोंडागांव (अजजा), 84 नारायणपुर (अजजा), 85 बस्तर (ST), 86 जगदलपुर, 87 चित्रकोट (अजजा), 88 दंतेवाड़ा (ST), 89 बीजापुर (अजजा), 90 कोंटा (एसटी) पर मतदान होगा।

दूसरे फेज में राज्य इन 70 सीटों पर होगा चुनाव

दूसरे चरण में 1 भरतपुर-सोनहत (ST), 2 मनेन्द्रगढ़ 3, बैकुंठपुर 4, प्रेमनगर 5, भटगांव 6, प्रतापपुर (ST), 7 रामानुजगंज (ST), 8 सामरी (ST), 9 लुंड्रा (ST), 10 अंबिकापुर, 11 सीतापुर (ST), 12 जशपुर (ST), 13 कुनकुरी (ST), 14 पत्थलगांव (ST), 15 लैलूंगा (ST), 16 रायगढ़, 17 सारंगढ़ (अ.जा.), 18 खरसिया, 19 धरमजयगढ़ (ST), 20 रामपुर (ST), 21 कोरबा, 22 कटघोरा, 23 पाली-तानाखार (ST), 24 मरवाही (ST), 25 कोटा, 26 लोरमी, 27 मुंगेली (अ.जा.), 28 तखतपुर, 29 बिल्हा, 30 बिलासपुर, 31 बेलतरा, 32 मस्तूरी (अ.जा.), 33 अकलतरा, 34 जांजगीर-चांपा, 35 सक्ती सीटों पर मतदान होगा।

यहां साल 2018 में कांग्रेस ने 71 सीटों पर जीत हासिल की थी। बीजेपी को महज 13 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा था। इस बार बीजेपी और कांग्रेस में ही कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।