CG Vidhan Sabha Chunav 2023 Exit Polls: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 7 और 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी। 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे। आज यानी 30 नवंबर को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए और अब पांचो राज्यों का एग्जिट पोल आ गया है। एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के लिए खुशखबरी है, क्योंकि ज्यादातर एग्जिट पोल्स छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की संभावना बता रहे हैं।

India Today-Axis My India Exit Poll (Sample Size- 16270)

पार्टीवोट शेयरएग्जिट पोल रिजल्ट</strong>
बीजेपी41%36-46 सीटें
कांग्रेस42%40-50 सीटें
अन्य17%4 सीटें

News 24-Chanakya Exit Poll

पार्टीवोट शेयरएग्जिट पोल रिजल्ट
बीजेपी40%33 सीट
कांग्रेस45%57 सीट
अन्य15%0

India TV-CNX Exit Poll

पार्टीएग्जिट पोल रिजल्ट
बीजेपी30-40 सीटें
कांग्रेस46-56 सीटें
अन्य3-5 सीट

ABP-C Voter Exit Poll

पार्टीवोट शेयरएग्जिट पोल रिजल्ट
बीजेपी44%36-48 सीटें
कांग्रेस42%41-53 सीटें
अन्य14%0-4 सीटें

News 18-Jan Ki Baat Exit Poll

पार्टीवोट शेयरएग्जिट पोल रिजल्ट
बीजेपी42-44%34-45 सीटें
कांग्रेस43-45%42-53 सीटें
अन्य13%3 सीटें

अगर हम छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल पर नजर डाले तो चाणक्य ने कांग्रेस के लिए बड़े बहुमत की संभावना जताई है। वहीं पर अन्य सभी एग्जिट पोल कांग्रेस को छोटा सा एज दे रहे हैं। बीजेपी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रही है।

क्या थे 2018 के नतीजे?

2018 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 15 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जबकि कांग्रेस ने बंपर 68 सीटों पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस पार्टी की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनी थी। वहीं पर अन्य दलों को 5 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। छत्तीसगढ़ में लगातार 15 साल से बीजेपी शासन कर रही थी और उसका किला ढहा था।

चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री घोषित किया था। 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से भूपेश बघेल ही चेहरा हैं जबकि बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है। चुनाव के नतीजे आने के बाद अगर बीजेपी की सरकार बनती है, उसके बाद पार्टी आलाकमान चेहरा घोषित करेगा।