Start Body Content With: Union Budget 2019-20 India: चुनावी साल में आए अंतरिम बजट पर चुटकी लेते हुए पूर्व वित्त मंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर करारा तंज कसा है। चिदंबरम ने सवाल पूछा कि पीयूष गोयल के बजट भाषण में शिक्षा और नौकरियों जैसे शब्दों का जिक्र क्यों नहीं था? चिदंबरम ने तंज कसते हुए कहा कि क्या एनडीए सरकार नौकरियों के बारे में सिर्फ ‘पकोड़ानॉमिक्स’ ही जानती-समझती है।

‘युवा खारिज कर देंगे पकोड़ानॉमिक्स’: चिदंबरम ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने बच्चों और युवाओं के साथ धोखा किया है। अब लोग आसानी से जुमलों के झांसे में नहीं आएंगे। देश के युवा पकोड़नॉमिक्स को खारिज कर देंगे। चिदंबरम ने कहा कि बजट भाषण देखकर लगा कि सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नहीं सोच रही है।

तीन राज्यों की हार का भी जिक्र कियाः कांग्रेस नेता ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा को मिली हार का भी जिक्र किया और कहा, ‘देश के बाकी राज्यों में भी लोगों ने देखा है कि इन तीन राज्यों में क्या हुआ है। पूरे बजट में एक ही बात सामने आई कि सरकार अपने ही फर्जी आंकड़ों पर भरोसा कर रही है।’

हिंदी-अंग्रेजी पर कसा तंजः चिदंबरम ने बजट पेश करने के दौरान पीयूष गोयल के हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बोलने पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, ‘मैं आधिकारिक भाषा के रूप में हिंदी और अंग्रेजी के इस्तेमाल का पक्षधर हूं लेकिन जिस तरह से आज भाषण दिया गया उसमें जो सिर्फ हिंदी समझता है उसे बजट भाषण का वो हिस्सा समझ नहीं आएगा जो अंग्रेजी में कहा गया। ठीक इसी तरह सिर्फ अंग्रेजी समझने वालों के साथ ही समस्या होगी। शायद किसी को पूरी बात समझ न आए यही सरकार की मंशा होगी।’