2019 Lok Sabha Election : बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपनी पार्टी के नेताओं के लिए फरमान जारी किया है। इसके तहत उन्होंने कहा कि पार्टी का कोई भी प्रत्याशी या नेता होर्डिंग व पोस्टरों में अपना फोटो मायावती के बराबर नहीं लगवा सकता है। इस संबंध में बीएसपी एमएलसी और नवनियुक्त मंडल जोन इंचार्ज भीमराव आंबेडकर की ओर से एक बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को मायावती के निर्देशों की जानकारी दी गई।
यह भी हैं निर्देश : जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में मंगलवार को (5 मार्च) हुई इस बैठक में सभी मंडलों के नव-नियुक्त इंचार्ज शामिल हुए थे। उनकी मौजूदगी में सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि अगर उन्हें बीएसपी सुप्रीमो के फोटो के साथ कोई भी पोस्टर या होर्डिंग लगवाना है तो उसका डिजाइन पार्टी के प्रभारियों से पास कराना होगा।
नए नेता अपने हिसाब से लगा रहे थे होर्डिंग्स : पार्टी के सूत्रों का कहना है कि बीएसपी के पुराने नेता पार्टी के रीति-रिवाजों के जानकार हैं। वहीं, होर्डिंग या बैनर लगवाते वक्त नियमों का ध्यान रखते हैं। वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी में शामिल हुए नए नेता अपने हिसाब से होर्डिंग व बैनर लगवा रहे हैं। कई जगह बैनर आदि में प्रत्याशियों के फोटो मायावती के फोटो से भी बड़े लगा दिए गए। ऐसे में मंगलवार को (5 मार्च) एक मीटिंग बुलाई गई। इसमें यह तय किया गया कि मायावती के बराबर में कोई भी फोटो नहीं लगाएगा। पार्टी सुप्रीमो मायावती के बराबर सिर्फ पार्टी संस्थापक कांशीराम या पार्टी के चुनाव चिह्न हाथी की तस्वीर ही लगाई जा सकती है।
सपा के साथ किया गठबंधन : बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बसपा और सपा ने उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन किया है। इसके तहत दोनों पार्टियों ने आपस में क्रमश: 38-37 सीटों का बंटवारा किया है।
