आप के पूर्व नेता व कवि कुमार विश्वास द्वारा अरविंद केजरीवाल के ऊपर पंजाब में खालिस्तानी समर्थकों के साथ संबंध रखने का आरोप लगाए जाने के बाद दोनों नेताओं के बीच वार पलटवार का दौर जारी है। इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने अरविंद केजरीवाल का समर्थन करते हुए कहा है कि कुमार विश्वास का तो राज्यसभा सीट पर कुछ रोड़ा था, अगर मिल जाती तो बढ़िया रहता।
समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कुमार विश्वास के द्वारा लगाए गए आरोप को लेकर कहा कि वो (अरविंद केजरीवाल) आंदोलनकारी तो हैं, लेकिन इस तरह के नहीं लगते हैं। कुमार विश्वास पहले इनकी पार्टी में था। इनका तो कुछ राज्यसभा पर रोड़ा हुआ। अगर राज्यसभा मिल जाती तो बढ़िया था लेकिन राज्यसभा नहीं मिली तो आरोप लगा देते हैं। मुझे कुछ इस तरह का तो नहीं लगता।
बता दें कि बीते दिनों कवि कुमार विश्वास ने एएनआई के साथ ही बातचीत में अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि पंजाब एक राज्य नहीं बल्कि एक भावना है। ऐसे में एक ऐसा आदमी पहले अलगाववादी संगठनों और खालिस्तान समर्थकों का साथ ले रहा था। उसने तो मुझसे यहां तक कह दिया कि तू चिंता मत कर, या तो मैं एक स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूंगा या स्वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा।
कुमार विश्वास के इन आरोपों पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 100 साल पहले अंग्रेजों ने भगत सिंह को आतंकवादी बोला था और आज 100 साल बाद भगत सिंह के चेले को ये सब भ्रष्टाचारी मिलकर आतंकवादी साबित करना चाह रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि शायद मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी होऊंगा। जो लोगों को तीर्थ के लिए भेजता है, अस्पताल बनवाता है, स्कूल बनवाता है और सड़कें बनवाता है।
हालांकि बाद में कुमार विश्वास ने फिर से पलटवार करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ इतना कह दें कि वो खालिस्तान के खिलाफ हैं और मैं किसी राज्य में खालिस्तानी को पनपने नहीं दूंगा। इतना कहने में क्या जा रहा है। इसी बीच शनिवार को केंद्र सरकार ने कुमार विश्वास को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी। ख़ुफ़िया एजेंसियों की जानकारी और सुरक्षा के मद्देनजर गृह विभाग ने उन्हें यह सुरक्षा उपलब्ध करवाई है।