Sikkim Assembly Election: चुनाव आयोग ने लोकसभा इलेक्शन के साथ-साथ विधानसभा चुनाव की तारीखों की भी घोषणा की थी। सिक्किम राज्य में एक ही चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी और वोटों की गिनती 2 जून को होगी। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
भारतीय जनता पार्टी ने ग्यालशिंग-बरन्याक विधानसभा क्षेत्र से भीम कुमार शर्मा, नामची-सिंघीथान से अरुणा मंगेर और मेली से योगेन राय को चुनावी मैदान में उतारा है। फुरबा रिनजिंग शेरपा, पेम्पो शेरिंग लेप्चा, चेवांग दादुल भूटिया और निरेन भंडारी सहित अन्य भी मैदान में हैं। पार्टी अभी तक 23 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है।
पार्टी ने पहले इन उम्मीदवारों को भी दिया टिकट
पार्टी की तरफ से एक लिस्ट पहले भी जारी की गई थी। इसमें यांगथांग से सैंचम लिंबो, रिंचेनपोंग से सैंचो लेप्चा, सोरेंग-चाकुंग से पूर्णा सिंह सुब्बा, सालघरी जूम से पहलमान कामी, बरफंग से ताशी दादुल भूरिया, पोकलोक कामरांग से अर्जुन राय, गेथांग मचौंग से संगय ग्यात्सो भूटिया, अरिथांग से उदय गुरांग, काबी लुंगचोक से उगैंन नेधुप भूटिया, सांगा से तेस्तीन ताशी भूटिया को टिकट दिया गया था। 32 सीटों वाली विधानसभा में फिलहाल सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के प्रेम सिंह तमांग मुख्यमंत्री हैं।
बीजेपी सिक्किम में अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) के साथ अपना अलायंस समाप्त कर दिया और अकेले लोकसभा और विधासभा चुनाव लड़ने की घोषणा की। दूसरी तरफ, एसकेएम ने 2019 की तरह चुनाव के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार नहीं किया। आगामी चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डी आर थापा ने की थी। वह एसकेएम के साथ सीट बंटवारे पर दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ मीटिंग में भाग लेने के बाद सिक्किम लौटे थे।
दोनों पार्टियों ने 2019 का लोकसभा चुनाव एक साथ नहीं लड़ा था। इसमें एसकेएम ने 17 सीटें जीती थीं और सरकार बनाई थी। दूसरी तरफ, बीजेपी को दो फीसदी से भी कम वोट मिले। एसडीएफ से दलबदल के बाद बीजेपी के विधायकों की संख्या अचानक 10 हो जाने के बाद दोनों पार्टियों ने चुनाव के बाद अलायंस किया।
