Lok Sabha Elections: बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर न केवल देश के युवाओं बल्कि युवतियों तक पहुंचने की कवायद शुरू की है। भाजपा युवा मोर्चा देश की युवतियों तक पहुंचने के लिए युवती सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। इस तरह के दो सम्मेलन अरुणाचल प्रदेश और असम में हो चुके हैं। जल्द ही अन्य राज्यों में इन सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा।

बीजेपी युवा मोर्चा के एक पदाधिकारी ने बताया कि हमने देश भर की युवतियों तक पहुंचने के लिए युवती सम्मेलन करने का निर्णय लिया है। इन सम्मेलनों में केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के कार्यों के बारे में बताया जा रहा है। युवती सम्मेलनों में विशेष रूप से केंद्र सरकार के उन फैसलों के बारे में बताया जा रहा है जो महिलाओं की जिंदगी को बेहतर बनाने की सोच के साथ किए गए हैं।

इसके अलावा इस सम्मेलनों में ‘विकसित भारत एट 2047’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण से भी युवतियों को परिचित कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक ऐसे दो सम्मेलन पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश और असम में आयोजित हुए हैं। जल्द ही देश के अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इन सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा।

20 लाख युवा चौपाल भी किए जाएंगे आयोजित

युवा मोर्चा देश भर में 20 लाख युवा चौपाल भी आयोजित कर रहा है। कई राज्यों में इन चौपालों का आयोजन हो चुका है जबकि शेष राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 10 मार्च तक ये चौपालें आयोजित कर ली जाएंगी। युवा मोर्चा के पदाधिकारी ने बताया कि युवा चौपालों का आयोजन विधानसभा स्तर पर किया जा रहा है। इन 20 लाख युवा चौपालों के माध्यम से युवा मोर्चा का लक्ष्य एक करोड़ से अधिक नौजवानों तक पहुंचना है।

देश को विकास की ओर ले जाने के लिए तीसरी मोदी सरकार और अबकी बार 400 पर के लक्ष्य को पूरा करने के लिए युवा चौपाल अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विकसित भारत और ‘मोदी की गारंटी’ के साथ देश में विकास की जो रफ्तार भरी है, उससे निश्चित लोकसभा चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा। केंद्र में मजबूत एनडीए की सरकार युवाओं के बल पर बनेगी। युवा चौपाल में भारत के विकास के लिए हुए कार्यों, युवाओं के लिए बनी योजनाओं और विकसित भारत के लक्ष्य पर चर्चा की जाती है। इसके साथ ही इन चौपालों के माध्यम से भाजपा के घोषणापत्र के लिए भी युवाओं के सुझाव लिए जा रहे हैं। इन सुझावों को घोषाणपत्र में शामिल किया जाएगा।