लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत के बाद नरेंद्र मोदी ने पीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम ममता बनर्जी को न्यौता दिया है। जिसके बाद पश्चिम बंगाल से नवनिर्वाचित सांसद अर्जुन सिंह ने ममता पर तंज कसते हुए कहा कि वह सिर्फ अपने भतीजे (अभिषेक बनर्जी) को बचाने के लिए पीएम मोदी से प्रार्थना करने जा रही हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान ममता और बीजेपी नेताओं के बीच काफी तल्खी भरा माहौल रहा था, ममता बनर्जी के निशाने पर अमित शाह और नरेंद्र मोदी लगातार रहे थे।
National Hindi News, 29 May 2019 LIVE Updates: दिन-भर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
क्या हैं बयान के मायने: दरअसल, इस बार के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने बंगाल की 40 में से 18 लोकसभा सीटों पर कब्ज़ा कर पूरे देश में अकेले 303 सीटें हासिल की हैं। जिसके बाद नरेंद्र मोदी फिर से 30 मई को पीएम पद को शपथ लेने वाले हैं। ऐसे में उन्होंने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए न्यौता भेजा है। इसके बाद टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए बैरकपुर से नवनिर्वाचित सांसद अर्जुन सिंह ने ममता पर तंज कसते हुए कह दिया कि वह सिर्फ भतीजे को बचाने के लिए पीएम मोदी से प्रार्थना करने के लिए आ रहीं हैं।
इसके पहले दिया ये बयान: बैरकपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने इसके पहले शुक्रवार को सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधाते हुए कहा था कि ममता प्रतिशोधी महिला हैं, अगर आप उनके साथ हैं तो आप सही हैं, अगर आप उनके साथ नहीं हैं तो आप गलत हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह (ममता) जानती थी कि अगर मैं उन्हें छोड़ दूं तो यह उनके लिए बड़ा झटका होगा, इसलिए उन्होंने चुनाव में हिंसा का सहारा लिया है।
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण कार्यक्रम में इस बार पश्चिम बंगाल में सियासी हिंसा में मारे गए 50 से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ताओं के परिवारवालों को भी आमंत्रित किया गया है। माना जा रहा है कि इसके जरिए बीजेपी 2021 में विधानसभा चुनाव को भी साधना चाहती है।