Lok Sabha Election 2019: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद हो सकता है। इस बार उन्होंने कांग्रेस की न्यूनतम आय योजना पर निशाना साधा है। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पप्पू बताते हुए कहा कि वे अब देश के लोगों को पप्पू बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
यह है मामला : बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार शाम (25 मार्च) प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सत्ता में आने पर न्यूनतम आय का वादा किया। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार, जिनकी मासिक आय 12 हजार रुपए से कम है, उन्हें हर साल 72 हजार रुपए दिए जाएंगे। राहुल गांधी ने इस NYAY योजना का नाम दिया और कहा कि यह गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक है। राहुल गांधी ने कहा कि इस योजना के तहत रोजाना 10 अरब रुपए बांटे जाएंगे। वहीं, 5 करोड़ परिवारों को इस योजना का फायदा मिलेगा।
National Hindi News Today LIVE: जानें दिन भर के अपडेट्स
योजना से कांग्रेस साध रही निशाना : ‘न्याय’ योजना की घोषणा के बाद कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमला कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे पूछा कि क्या आप न्याय योजना के पक्ष में हैं? वहीं, बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने इस योजना को कांग्रेस का मास्टरस्ट्रोक करार दिया है।
बीजेपी नेता ने ऐसे किया हमला : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कांग्रेस की इस योजना को एकदम बकवास बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पप्पू हैं और अब वे देश की जनता को पप्पू बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान : गौरतलब है कि संसद में आंख मारने की घटना के बाद भी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसा था। उस वक्त उन्होंने ट्वीट किया था कि पप्पू अब झप्पी तक आ गए हैं। आंख मारने की घटना ने साबित कर दिया है कि राहुल गांधी अब तक डाइपर से बाहर नहीं आए हैं।
