यूपी में सातवें चरण का चुनाव 7 मार्च को होने वाला है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में दो दिन के दौरे पर हैं। उन्‍होंने यहां पर बाबा काशी विश्‍वनाथ की पूजा अर्चना की और दर्शन किए हैं। वहीं एक लाइव शो में पूछे गए सवाल पर कि मोदी का बनारस का दौरा ही बता रहा है कि कांटे की टक्‍कर है? जिसे लेकर भाजपा प्रवक्‍ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा का मतलब बम-बम भोले जय- जयकार है। जबकि सपा का मतलब अतीक और मुख्‍तार हैं।

उन्‍होंने कहा कि अभी तक हुए चरणों के चुनाव में भाजपा के पक्ष में सुनामी चली है, लोगों ने भाजपा को पूरा समर्थन दिया है। उन्‍होंने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि बनारस में सपा सरकार में बम और गोले थे। जबकि भाजपा सरकार में काशी विश्‍वनाथ कोरिडोर बना और लोग भाजपा के साथ हैं। पहले बनारस लखनऊ जाने में आठ घंटे लगते थे, लेकिन अब रोड बन जाने से चार घंटे में सफर तय हो जाता है।

325 से अधिक सीटें भाजपा की: प्रवक्‍ता
भाजपा प्रवक्‍ता ने कहा कि इस बार जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। जैसे 2014 के बाद से लोगों ने साथ दिया है, वैसे ही आगे भी लोगों का समर्थन रहेगा। इस बार भाजपा 250 सीटो से आगे बोनस लेकर आएगी और 325 सीटे जीतेगी।

Also Read
UP Election: हिंदू भाइयों जुल्‍म होगा तो मुझे पुकारना मैं दौड़ा चला आऊंगा, बोले ओवैसी

बिजली- पानी और सड़कों की व्‍यवस्‍था दूरुस्‍थ
लाइव शो के दौरान उन्‍होंने कहा कि जिस तरह से आजमगढ़, गाजीपुर और बनारस में सड़कों का जाल बिछाया है। बिजली पानी की व्‍यवस्‍था सही हुई है। इंफ्रास्‍टक्‍चर में विकास हुआ है। इसके विकास को देखते हुए, सात मार्च को यहां की जनता वोट करेगी।

भाजपा से जाने वालों की लुटिया डूबेगी
उन्‍होंने कहा कि भाजपा छोड़कर चुनाव लड़ने वाले नेताओं की लुटिया डूबना तय है। उन्‍होंने ओम प्रकाश राजभर पर हमला बोलते हुए कहा कि जबतक ये भाजपा में नहीं आए थे, तबतक विधानसभा का चेहरा नहीं देखा था। भाजपा में आने के बाद इनकी पहचान बनी है, जो भाजपा छोड़ने के बाद खो जाएगी।