BJP Manifesto 2019 for Lok Sabha Elections 2019 Highlights: लोकसभा चुनाव 2019 में तीन दिन शेष है और ठीक तीन दिन पहले बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी किया है। कांग्रेस , टीएमसी , राजद के घोषणापत्र जारी होने के बाद बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र के बाद बीजेपी के घोषणापत्र पर सभी की निगाहें बनी हुई थी। न्याय योजना का नाम देते हुए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में देश के 20 फीसदी अति गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपए देने का वादा किया है। बीजेपी ने 2022 तक सभी को गैस बिजली पानी देने की बात कही है। इसके अलावा बीजेपी ने कई अन्य बड़ी घोषणाएं की है। बीजेपी ने कहा कि नए भारत के निर्माण लिए यह संकल्प पत्र काफी मददगार साबित होगा। बीजेपी राम मंदिर जैसे मुद्दों को लेकर पुराने सुर गाते नजर आई।
-राजनाथ सिंह ने कहा की राम मंदिर के लिए हम 2014 का अपना संकल्प दोहराते हैं। राम मंदिर को लेकर अपने घोषणा पत्र में कहा गया है कि पार्टी राम मंदिर को लेकर सभी संभावनाओं की तलाश करेंगे और जल्द से जल्द भव्य राम मंदिर बनाने की कोशिश करेंगें।
-घोषणा पत्र के मुताबिक जम्मू-कश्मीर से धारा 35-ए हटाने की कोशिश की जाएगी। बीजेपी का कहना है कि यह जम्मू कश्मीर के विकास में बाधा है।
-किसानों और छोटे दुकानदारों को लुभानें के लिए बीजेपी ने घोषणापत्र में नई बात कही है। बीजेपी का कहना है कि सत्ता में आने पर हम छोटे दुनकानदारों और किसानों को पेंशन देंगे।
-किसानों को लेकर बीजेपी ने एक और बड़े घोषणापत्र का ऐलान किया है। एक से 5 वर्ष तक के लिए किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए गए एक लाख तक के लोन पर पांच साल तक कोई ब्याज नहीं लगेगा।
-75 नए मेडिकल और पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज खोलने का वादा किया है और2022 तक स्वच्छ गंगा मिशन को पूरा करने कीक भी बात कही है।
-सभी आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता को आयुष्मान भारत के तहत लाना। 200 नए केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों का निर्माण। वर्ष 2024 तक एमबीबीएस और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की संख्या दोगुनी करने का वादा किया गया है।
-इसके अलावा बीजेपी ने कहा है कि राष्ट्रीय व्यापार आयोग का गठन होगा। एक देश एक वोट पर भी सभी राय लेने की कोशिश करेंगे।सभी जमीन रिकॉर्ड को डिजिटल किया जाएगा।
-यूनिफॉर्म सिविल कोर्ड को लागू करेंगे। भारत में घुसपैठ को नाकाम करने की कोशिश करेंगे।
